एक्सप्लोरर
हर घंटे कपड़े बदलने वाली उर्फी जावेद का फैशन तो देखो जरा, ये आउट्फिट्स देखकर आप भी कहेंगे...ओ तेरी!
उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. एक्ट्रेस अपने अनोखे अतंरगी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. कांचा, सिल्वर पेपर तो कभी सेफ्टी पीन से बना कपड़ा पहनकर सड़क पर दिख जाती हैं.

उर्फी जावेद आउटफिट्स
1/5

समुद्र किनारे सीपियों को देखते हुए आपके मन में कभी ऐसा आया था कि इसके इस्तेमाल से ऐसा बिकनी ड्रेस भी बन सकते हैं, लेकिन उर्फी ने यह कर दिखाया. उर्फी किसी भी चीज से कुछ भी बना सकती हैं. और उनका यही अंदाज उन्हें बाकी दूसरों से अलग बनाता है.
2/5

उर्फी की यह ड्रेस तारों से बनी है. ड्रेस का वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, हां ये तार है. ये कट भी नहीं रहे थे तो मैंने इसे लपेट लिया. अब मैं इसमें बॉम्ब लग रही हूं. मेरे लिए फैशन का मतलब है हमेशा कुछ नया करना है. उर्फी की बात सच भी है जिस तरीक से उन्होंने तार को अपने पूरे शरीर में लपेटा है. यह देखकर कहना गलत नहीं होगा कि वह इसमें बिल्कुल बॉम्ब लग रही हैं.
3/5

ब्लेड को देखते ही लोग संभालकर उसे साइड में रख देते हैं. ताकि हाथ या कहीं भी लगकर कट न जाए लेकिन उर्फी जावेद की बात ही अलग है वह ब्लेड का ड्रेस पहनकर आराम से घूमने निकल जाती हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि वह जिस तरीके से अपनी आउटफिट्स को कैरी करती हैं उनका अंदाज देखने लायक होता है.
4/5

आपको जानकार हैरानी होगी कि तस्वीर में उर्फी का जो ड्रेस आप देख रहे हैं. वह उन्होंने एक टी-शर्ट को कटिंग करके बनाया है. उर्फी की एक सबसे खास बात यह है कि वह किसी भी छोटी- बड़ी चीज से ड्रेस बना लेती हैं.
5/5

इस तस्वीर में उर्फी सेफ्टी पीन से बनी ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा यह ड्रेस मुझे बहुत ज्यादा पसंद है. सारे सेफ्टी को ध्यान रखते हुए मैंने यह सेफ्टी पीन से ड्रेस बनाया है. इस ड्रेस को बनाने में मुझे तीन दिन का समय लगा लेकिन इसकी खूबसूरती देखिए.
Published at : 10 Nov 2022 03:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion