Winter Fashion Tips: सर्दियों के मौसम में करना चाहती हैं खुद का स्टाइल तो इन 5 एक्सेसरीज को जरूर करें कैरी
Winter Styling Tips: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में लड़कियां खुद को बेहतर ढंग से स्टाइल (Winter Styling Tips for Girls) करने के लिए परेशान रहती है. कई बार उन्हें समझ में नहीं सर्दियों में खुद का किस तरह स्टाइल (Styling Tips for Girls) करें. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे विंटर एसेसरीज (Winter Accessories) के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं. इन ट्रेंडी विंटर एसेसरीज (Trendy Winter Accessories) आप आसानी से मार्केट से खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन विंटर एसेसरीज के बारे में जिन्हें आप अपनी वॉडरोब (Wadrobe) में जरूर रखें. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेग वॉर्मर- सर्दियों में अक्सर पैर बहुत ठंडे हो जाते हैं. इस कारण पैर को गर्म करने के लिए आप लेग वॉर्मर (Leg warmer) का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ पैरों को गर्म रखने में भी मदद करता है. आप चाहे तो आप बूट्स या शॉर्ट ड्रेस के साथ भी इसको कैरी कर सकते हैं. (PC: Freepik)
पॉम पॉम हैट (Pom Pom Hat) का ट्रेड पिछले कुछ दिनों में बहुत तेजी से बढ़ा है. यह आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ क्यूट लुक देता है. इसे आप स्वेटशर्ट, ट्राउजर के साथ भी कैरी कर सकती हैं. (PC: Freepik)
वॉर्म स्कार्फ (Warm scarf) आजकल ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. यह आपको कूल और क्यूट लुक देने में मदद करता है. आप मार्केट में आसानी से ऊनी स्कार्फ खरीद सकती है और जैकेट, स्वेटर और ओवरकोट के साथ कैरी कर सकती हैं. (PC: Freepik)
फ्लीस बूट्स- ठंड के सीजन में आप बूट्स (Boots) को कैरी कर सकते हैं. आप चाहें तो ऊनी या फजी टाइप दोनों में किसी को भी कैरी कर सकती हैं. यह आपके बेहद स्टाइलिश बना सकता है. आपको बहुत बहुत से सेलिब्रिटी भी बूट्स कैरी करते नजर आते हैं. (PC: Freepik)
स्टाइलिश ग्लव्स- सर्दियों में अक्सर हाथ बहुत ठंडे हो जाते हैं. ऐसे में ग्लव्स (Gloves) हाथों को गर्म करने में मदद करता है. इसके साथ ही यह आपको स्टाइलिश लुक देना में मदद करता है. इसके साथ ही निटेड हैंड वार्मर ग्लव्स के साथ मोबाइल, लैपटॉप पर आप आसानी से काम भी कर सकते हैं. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -