Bridal Hairstyle: इन रॉयल हेयरस्टाइल से ब्राइड को मिलेगा ऐसा लुक कि देखने वाले हो जाएंगे लट्टू
बालों से हल्की ढ़ीली चोटी बनाएं, जिसे आप फूलों से बनी अच्छे एक्सेसरीज से सजा सकती हैं. ये हेयर स्टाइल आपको बिल्कुल परी जैसा परफेक्ट दुल्हन लुक देगा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये एक ओपन एंड कर्ल हेयर स्टाइल है, जिसे आप रिसेप्शन या इंगेजमेंट सेरेमनी में ट्राई कर सकती हैं. अपने बालों को फूलों से सजा कर हेयरस्टाइल को खूबसूरत लुक दे सकती हैं.
शादी में पारंपरिक लुक पाना चाहती हैं तो अपने जूड़े को फूलों से बने गजरे के साथ सजा सकती हैं. ये आपको पारंपरिक के साथ परफेक्ट दुल्हन का लुक देगा.
यह एक बहुत ही पुराना और पारंपरिक हेयर स्टाइल है, जिससे ब्राइड किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं. इसमें आपको फ्रेंच चोटी बनानी पड़ती है, जिसे आप गुलाब के फूलों से सजा सकती हैं.
अगर आप अपनी शादी में प्रिंसेस वाला लुक रखना चाहती हैं, तो ये प्रिंसेस हेयर बन आपके लिए एकदम परफेक्ट है.आप चाहे तो टियारा की मदद से अपने प्रिंसेस लुक को पूरा कर सकती हैं.
मेसी हेयर बन, यह दुल्हनों में बहुत ज्यादा पसंद किए जाने वाला है स्टाइल है. इसमें बालों को एकदम ढीला ढाला बांधा जाता है, जो एकदम सादगी से भरा खूबसूरत सर लुक देता है. सर पर दुपट्टा लेने पर ये स्टाइल और भी खूबसूरत नजर आता है.
ये हेयर स्टाइल आपको पर्फेक्ट और रॉयल दुल्हन का लुक देता है, इसके लिए आपको जूड़ा बनाना है और बालों को क्राउन से सजाना है. इस हेयर स्टाइल में आपको दुपट्टे को सिर्फ कंधे पर रखना है.तभी आपका ये रॉयल लुक दिख पाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -