एक्सप्लोरर
Starkids Party Dresses: इंडियन अटायर में बेहद गॉर्जियस दिखती हैं इन स्टार्स की बेटियां, आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं इनके स्टाइलिश लुक
Fashion Tips: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सेलिब्रिटीज की बेटियां पार्टीज़ में रौनक कैसे बढ़ाती हैं. आप इन स्टारकिड्स के एथेनिक लुक्स से न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
![Fashion Tips: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सेलिब्रिटीज की बेटियां पार्टीज़ में रौनक कैसे बढ़ाती हैं. आप इन स्टारकिड्स के एथेनिक लुक्स से न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन ले सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/0c8799781c7b4845487bcdbabbdefafc1671467457530506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यू ईयर में इन स्टारकिड्स से लें इंस्पिरेशन
1/6
![अनन्या पांडे: अनन्या पांडे का तो जवाब ही नहीं. बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम करने के साथ ही एक्ट्रेस अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अब लाल कलर की खूबसूरत साड़ी में ही देख लीजिए अनन्या कितनी प्रिटी लग रही हैं. यह तस्वीर दिवाली पार्टी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/4c666b31b8f67423d2ea471cce1260127e5d2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनन्या पांडे: अनन्या पांडे का तो जवाब ही नहीं. बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम करने के साथ ही एक्ट्रेस अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अब लाल कलर की खूबसूरत साड़ी में ही देख लीजिए अनन्या कितनी प्रिटी लग रही हैं. यह तस्वीर दिवाली पार्टी की है.
2/6
![खुशी कपूर: बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. वैसे खुशी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है. कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी खूबसूरती तस्वीर शेयर की थी, इसमें खुशी ट्रांसपेरेंट साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज पहने बेहद सिजलिंग लग रही हैं. खुशी की हाइट और स्माइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/f7e6d0582a2f7c361b377be672a60f5df47d8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खुशी कपूर: बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. वैसे खुशी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है. कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी खूबसूरती तस्वीर शेयर की थी, इसमें खुशी ट्रांसपेरेंट साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज पहने बेहद सिजलिंग लग रही हैं. खुशी की हाइट और स्माइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है.
3/6
![सुहाना खान: बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान इस पूरे साल छाई रहीं. खासकर दिवाली पार्टी में जब उन्होंने साड़ी कैरी की थी, तो उनका लुक देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया था. इसमें सुहाना ने न्यूड कलर की साड़ी पर गोल्डन वर्क की हुई हैवी साड़ी कैरी की थी और अपने लुक को बहुत सिंपल रखते हुए बालों में चोटी बनाकर कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स कैरी किए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/33cb78b83cf5ed2e72526a01d074af8cfd4c0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुहाना खान: बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान इस पूरे साल छाई रहीं. खासकर दिवाली पार्टी में जब उन्होंने साड़ी कैरी की थी, तो उनका लुक देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया था. इसमें सुहाना ने न्यूड कलर की साड़ी पर गोल्डन वर्क की हुई हैवी साड़ी कैरी की थी और अपने लुक को बहुत सिंपल रखते हुए बालों में चोटी बनाकर कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स कैरी किए थे.
4/6
![न्यासा देवगन: इस साल सोशल मीडिया से लेकर पैपराजी में अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन भी छाई रही. अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए नीले रंग के खूबसूरत से डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने बेहद स्टाइलिश लहंगा कैरी किया हुआ है और गले में ग्रीन और रेड स्टोन वाला चोकर सेट पहना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/9af98c95a29d217c91ccb21d2818c86b14046.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यासा देवगन: इस साल सोशल मीडिया से लेकर पैपराजी में अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन भी छाई रही. अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए नीले रंग के खूबसूरत से डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने बेहद स्टाइलिश लहंगा कैरी किया हुआ है और गले में ग्रीन और रेड स्टोन वाला चोकर सेट पहना है.
5/6
![शनाया कपूर: महीप और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी इस साल खूब ट्रेंड में रहीं. भले ही उनका जिम लुक हो या फिर उनका ट्रेडिशनल लुक. अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ हैवी लहंगा कैरी की हुए शनाया कितनी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने बालों में जूड़ा बनाते हुए गजरा लगाया हुआ है और गले में व्हाइट और ग्रीन स्टोन वाला सेट कैरी किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/85c5e2d0d72aa308251118549080d92404ef7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शनाया कपूर: महीप और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी इस साल खूब ट्रेंड में रहीं. भले ही उनका जिम लुक हो या फिर उनका ट्रेडिशनल लुक. अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ हैवी लहंगा कैरी की हुए शनाया कितनी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने बालों में जूड़ा बनाते हुए गजरा लगाया हुआ है और गले में व्हाइट और ग्रीन स्टोन वाला सेट कैरी किया है.
6/6
![रिद्धिमा कपूर शाहनी: अगर आप न्यू ईयर पार्टी में कुछ इंडो वेस्टर्न लुक ट्राई करना चाहती हैं तो आप लॉन्ग मल्टीकलर्ड स्कर्ट को शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं. आप बिल्कुल रिद्दिमा कपूर शाहनी जैसा अटायर रिक्रिएट कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/f01ef2788e4a624401eadf9f77f4d36a7a641.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिद्धिमा कपूर शाहनी: अगर आप न्यू ईयर पार्टी में कुछ इंडो वेस्टर्न लुक ट्राई करना चाहती हैं तो आप लॉन्ग मल्टीकलर्ड स्कर्ट को शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं. आप बिल्कुल रिद्दिमा कपूर शाहनी जैसा अटायर रिक्रिएट कर सकती हैं.
Published at : 20 Dec 2022 01:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)