एक्सप्लोरर
Haldi Ceremony: अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए आप चुन सकती हैं ये 5 आउटफिट,प्री ब्राइडल लुक की बढ़ जाएगी शोभा
हल्दी फंक्शन में क्या आउटफिट पहने, इसके लिए हमेशा कंफ्यूजन बना रहता है, ऐसे में आज हम आपको इस मौके के लिए अलग अलग पैटर्न के ड्रेसेस से रूबरू कराएंगे, जो आपकी प्री ब्राइडल लुक की शोभा बढ़ा देगी.
![हल्दी फंक्शन में क्या आउटफिट पहने, इसके लिए हमेशा कंफ्यूजन बना रहता है, ऐसे में आज हम आपको इस मौके के लिए अलग अलग पैटर्न के ड्रेसेस से रूबरू कराएंगे, जो आपकी प्री ब्राइडल लुक की शोभा बढ़ा देगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/42d7fe121502dd6e451b1e7824c2fcdf1669373835482603_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हल्दी फंक्शन के लिए यूनिक आउटफिट
1/5
![हल्दी के मौके पर आप बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कर जैसी सिंपल और प्लेन साड़ी भी पहन सकती है. यह आपको अच्छे ट्रेडिशनल लुक के साथ स्टाइलिश लुक दे सकती है. इसके साथ आप हेवी इयररिंग्स कैरी करेंगी तो, ये आपके लुक में चार चांद लगाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/af7c976650620d14972595e6b18e17494f849.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हल्दी के मौके पर आप बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कर जैसी सिंपल और प्लेन साड़ी भी पहन सकती है. यह आपको अच्छे ट्रेडिशनल लुक के साथ स्टाइलिश लुक दे सकती है. इसके साथ आप हेवी इयररिंग्स कैरी करेंगी तो, ये आपके लुक में चार चांद लगाएगा.
2/5
![हल्दी फंक्शन के लिए आप सिंपल येलो शरारा सूट भी पहन सकती हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए आप फ्लोरल ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं, यह काफी स्टाइलिश और इजी टू कैरी होता है. साथ में न्यूड मेकअप आपके लुक को निखार दे सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/263b6c22d21dc24504e7f3d96a8dd59600da9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हल्दी फंक्शन के लिए आप सिंपल येलो शरारा सूट भी पहन सकती हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए आप फ्लोरल ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं, यह काफी स्टाइलिश और इजी टू कैरी होता है. साथ में न्यूड मेकअप आपके लुक को निखार दे सकती है.
3/5
![जमाना भले ही मॉडर्न हो गया है लेकिन मल्टी कलर का ट्रेंड अभी भी बरकरार है. आजकल मल्टी कलर को सेलिब्रिटी भी फैशन में खूब अपना रहे हैं. ऐसे में आप अगर अपने हल्दी फंक्शन पर कुछ अलग और खास दिखना चाहती हैं तो मल्टी कलर के लहंगे को पहन सकती हैं, मल्टी कलर ज्वेलरी के साथ यह आप पर खूब खिलेगा. इस तरह का लहंगा आप को करीब ₹2000 तक में आसानी से बाजार में मिल जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/9a27a5f7df3c5543d079716a581b9926ccf7c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जमाना भले ही मॉडर्न हो गया है लेकिन मल्टी कलर का ट्रेंड अभी भी बरकरार है. आजकल मल्टी कलर को सेलिब्रिटी भी फैशन में खूब अपना रहे हैं. ऐसे में आप अगर अपने हल्दी फंक्शन पर कुछ अलग और खास दिखना चाहती हैं तो मल्टी कलर के लहंगे को पहन सकती हैं, मल्टी कलर ज्वेलरी के साथ यह आप पर खूब खिलेगा. इस तरह का लहंगा आप को करीब ₹2000 तक में आसानी से बाजार में मिल जाएगा.
4/5
![हल्दी फंक्शन में आप अपने लुक को थोड़ा प्लेन और ट्रेंडी बनाना चाहती हैं तो इस तरह की रफल साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी. इसे और भी क्लासी बनाने के लिए इस पर आप बेल्ट कैरी कर सकती हैं. ऐसी साड़ी आपको करीब 1500 से ₹2000 तक बाजार में मिल जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/dc44879ef6326f3a5459ad811498aecdff616.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हल्दी फंक्शन में आप अपने लुक को थोड़ा प्लेन और ट्रेंडी बनाना चाहती हैं तो इस तरह की रफल साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी. इसे और भी क्लासी बनाने के लिए इस पर आप बेल्ट कैरी कर सकती हैं. ऐसी साड़ी आपको करीब 1500 से ₹2000 तक बाजार में मिल जाएगी.
5/5
![आज कल गोटा पट्टी लहंगे का काफी ट्रेंड चला हुआ है. आप अपने हल्दी सेरिमनी के लिए गोटा पट्टी लहंगा भी चुन सकती है. इसके साथ आप मैचिंग ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं, ये आपको सिंपल और ग्रेसफुल लुक दे सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/e6196247825ef4d91fb1acdf95199b16e5860.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज कल गोटा पट्टी लहंगे का काफी ट्रेंड चला हुआ है. आप अपने हल्दी सेरिमनी के लिए गोटा पट्टी लहंगा भी चुन सकती है. इसके साथ आप मैचिंग ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं, ये आपको सिंपल और ग्रेसफुल लुक दे सकता है.
Published at : 25 Nov 2022 06:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)