Fathers Day 2022 Special Menu: पापा को फादर्स डे पर दें सरप्राइज पार्टी, इस दिन को इन रेसिपीज से बनाएं खास
इस बार आप पापा को घर पर ही सरप्राइज पार्टी दे सकते हैं. इससे बेहतर उनके लिए कुछ होगा ही नहीं कि आप अपने हाथों से कुछ स्पेशल बनाएं. आइए जानते हैं कुछ आसान रेसिपीज के बारे में जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपनीर:पनीर से बनी हर रेसिपी सभीको पसंद ही आती है. अगर आप सरप्राइज पार्टी प्लान कर रहे हैं तो पनीर की डिशेज जरूर ट्राई कर सकते हैं. खास बात है कि पनीर की डिशेज आपके पापा को भी जरूर पसंद आएंगी और आप ज्यादा कंफ्यूज भी नहीं होंगे कि इस दिन क्या खास बनाना सही रहेगा.
दाल मखनी: आप पनीर के अलावा दाल मखनी भी पापा को सरप्राइज डिनर पार्टी में सर्व कर सकती हैं. यकीन मानिए यह उन्हें बहुत पसंद आएगा. आप इसे नान या रोटी के साथ परोसें.
गार्लिक नान : दाल मखनी हो या फिर शाही पनीर दोनों के ही साथ गार्लिक नान एक दम सही कॉम्बिनेशन है. अगर आप गार्लिक नहीं पसंद करते तो तंदूरी रोटी भी बना सकते हैं.
रबड़ी केक: आप मीठे में कुछ अलग और जल्दी बनने वाली रेसिपी परोसना चाहते हैं तो रबड़ी केक सबसे बेहतर होगा. इसे बनाने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है और स्वाद में भी लाजवाब होता है.
मैंगो कस्टर्ड: गर्मियों में आम का मसैयम होता है और बहुत लोगों को तो आम पसंद भी होता है.ऐसे में आप मैंगो कस्टर्ड बना सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -