Fathers Day 2022 : फादर्स डे पर पापा को गिफ्ट करें ये चीजें, बनी रहेगी सेहत आंखों से झलकेगा प्यार
फादर्स डे नजदीक ही है सभी लोगों ने इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अपनी तरफ से ऑलमोस्ट तैयारी कर ली होगी पर कुछ लोगों को अभी भी यह समझ नहीं आ रहा कि पापा को इस दिन क्या खास तोहफा देें जो उनके मन को भा जाए तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने पापा को क्या अनोखा तोहफा फादर्स डे के दिन दे सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिता भी मां की तरह ही अपनी सभी ख्वाहिशों को मारकर सिर्फ अपने बच्चे के चेहरे पर एक मुस्कुराहट देखना चाहता है. पिता के इस प्यार और त्याग के लिए उन्हें शुक्रिया कहने के लिए हर साल फादर्स डे मनाया जाता है. जिसे 19 जून यानि रविवार को मनाया जाता है.
फुटवियर: पापा अपनी छोटी छोटी चीजों को त्याग कर हमें खुश रखने की हर वो कोशिश करते हैं जो उनसे पाॅसिबल भी नहीं है पर आज वक्त है कि हम उन्हें वही छोटी छोटी खुशिया दें. आप इस दिन पिता को फुटवियर गिफ्ट में दे सकती हैं.
हेल्थ चेकअप: एक उम्र के बाद बाॅडी को चेकअप की जरूरत होती है पर पापा लोग इस पर कभी गौर ही नहीं करते क्योंकि वह हम सभी की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश में दिनभर लगे रहते हैं. तो इस बार आप उन्हें फुल बाॅडी चेकअप का प्लान गिफ्ट करें ताकि उन्हें कोई बीमारी हो तो उसके बारे में पता चल जाए.
योगा या जिम: अगर आपको पापा को कुछ हटकर उनकी सेहत का ख्याल रखते हुए कुछ देना है तो आप उन्हें घर के पास वाले जिम या योगा क्लास की मेंबरशिप गिफ्ट में दे सकते हैं.
स्पेक्स होल्डर: आपके पापा को भी चश्मा इधर उधर करने की आदत होगी और उसके बाद उनका पूरा घर को सिर पर उठा लेने वाली आदत. अगर आपके पापा के साथ भी ऐसा ही है तो आप उन्हें स्पेक्स होल्डर जो कि लकड़ी से बना हो और उसकी सुंदर नक्काशी हो उसे गिफ्ट में दे सकते हैं.
मसाज करने वाली चप्पल: अक्सर उम्र बढ़ने पर बदन और पैरों में दर्द की शिकायत बढ़ जाती है इसलिए आप पापा को एक्यूप्रेशर वाली चप्पल भी दे सकते हैं यह चप्पल ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -