Feel More Valuable: अपनी वेल्यू बढ़ाने के लिए आप भी अपना सकते हैं ये टिप्स, बढ़ जाएगी इंर्पोटेंस
अगर आपको भी ऐसा लगता है कि लोग आपका फायदा उठा रहे हैं और अब आपको उतना इंर्पोटेंस नहीं देते हैं. तब यही सही समय है कि आप अपने अंदर कुछ बदलाव लाए और लोगों के बीच में इस तरह दिखें कि आपकी इंर्पोटेंस भी बनी रहे और लोग आपका फायदा भी ना उठाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतो आइए जानते हैं कि आप किन किन बदलाव को अपने अंदर लाकर अपनी अहमीया को बरकरार रख सकते हैं.
डिस्टेंस करें मेंटन: अपनी वेल्यू बनाए रखने के लिए आपको सामने वाले से डिस्टेंस मेंटन कर के रखना होगा. वरना आप हर समय उनके पास मौजूद रहेंगे तो वही आपसे दूरी बनाने लगा. इसलिए ऐसा होने से पहले ही आप उनसे दूरी बना लें. जरूरत पड़ने पर जरूर मदद करें.
ऐसे ही अपनी वेल्यू ना घटाए: जब तक सामने वाला इंसान आपसे खुद मदद ना मांगे तब तक आपको उनके पास बार बार बिना बुलाए मदद के लिए नहीं जाना है. इससे आपकी वेल्यू उसके सामने घट सकती है ना ही बढ़ेगी.
ना करें दिल की बात शेयर: हर इंसान ट्रस्टेबल नहीं होता है. इसलिए हर किसी से भावनाओं में आकर अपनी दिल की बात ना कहें. वरना फायदा उठाने वाला इंसान कब आपकी पर्सनल बात से भी आपका फायदा उठा सकता है.
किसी को उठाने ना दें आपका फायदा: सामने वाला अगर आपका अक्सर फायदा उठाने का कोशिश कर रहा है तो आप सावधान हो जाएं. वरना वो आपका गलत फायदा भी उठा सकता है. इसलिए उससे बातों बातों में ही समझा देने की कोशिश करें कि आप उनके फायदें के लिए नहीं बने हो. आपकी अपनी वेल्यू है.
हर किसी की बात को मान लेना: हर किसी की बात पर अमल करना बिलकुल भी सही नहीं है. इस पर गौर करें वरना आपका खुद का ही कोई वजूद नहीं रह जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -