Airlines Female Staff: फ्लाइट में फीमेल स्टाफ की संख्या ज्यादा होने की वजह जानते हैं आप?
आज हम आपको कुछ ऐसी रोचक बात बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने सोचा तो होगा पर कभी ज्यादा गौर नहीं किया होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां, आज हम आपको फ्लाइट में सफर करने के दौरान अधिकतर फीमले स्टाफ पर पड़ने वाली नजर के बारे में बताने वाले हैं कि आखिर महिलाएं ही क्यों ज्यादा नजर आती है पुरुषों की तुलना में.
वैसे हम अगर गलत नहीं हैं तो आप सोच रहे होंगे महिलाओं की संख्या उनकी सुंदरता की वजह से होती है. आप कुछ हद तक तो सही हैं पर इसके पीछे सिर्फ यही एक वजह नहीं है बल्कि कई और वजह है जिसके वजह से पुरुष स्टाफ की तुलना में एयरलाइन सेवा में महिलाओं को ही अधिकतर देखा जाता है. आइए जानें इसके पीछे की वजह.
सबसे पहले आपको बता दें कि मेल और फीमले केबिन क्रू मेंबर का अनुपात लगभग 2/20 का होता है जबकि विदेशी एयरलाइंस में यह अनुपात 4/10 का होता है. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि मेल की तुलना में फीमेल स्टाफ एयरलाइंस में ज्यादा होती हैं.
वजह: सबसे पहला कारण है महिलाओं की खूबसूरती. जी हां, आप जो सोच रहे थें वह गलत नहीं है. दरअसल महिलाओं की खूबसूरती एक बड़ी वजह है उन्हें एयरलाइंस में हायर करने का. आप इसके पीछे की पजह जानते हैं.
खूबसूरती आती है बड़े काम: दरअसल यात्रा के दौरान यात्री फीमेल स्टाफ की ज्यादा सूनते हैं. उनके इंस्ट्रक्शन को जल्दी फॉलो करते हैं. साथ ही वह मेल स्टाफ की तुलना में फीमेल स्टाफ से बड़े ही पैशेंस से बात करते हैं.
वजन भी है एक बड़ा कारण: विमान में जितना कम वजन होगा उतना उसका ईंधन और पैसा कम खर्च होगा. यही कारण है कि फीमेल को मेल के बजाय ज्यादा हायर करने का.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -