Festive Fashion: फेस्टिव सीजन के लिए पहले से हो जाएं तैयार, करण जौहर के इन लुक्स पर ध्यान दें...
फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर हमेशा अफने लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं. इनके लुक्स पर हर कोई फिदा हो जाता हैं. करण यश जौहर और हीरू जौहर के बेटे हैं. बॉलीवुड में भी करण का अलग रुतबा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेटेस्ट पोस्ट में करण जौहर ने कई तरह के कपड़े पहनकर फोटोशूट कराया है. किसी भी पार्टी में जाने के लिए इस तरह के कपड़े बेस्ट साबित हो सकते है.
क्रिसमस डे आने ही वाला है ऐसे में अगर आपको अभी तक समझ ना आया हो कि पार्टी में या ऑफिस में कैसा लुक करके जाएं तो करण जौहर के लुक से आपको मदद मिल सकती है.
करण जौहर हमेशा अपना लुक ऐसा रखते हैं कि आज वह जवान लगते है. उन्हें देखकर ये कोई नही कह सकता हैं कि वह 50 साल के हो गए है. वह जिस भी पार्टी में जाते हैं अपना जलवा कायम रखते हैं.
करण इंडस्ट्री के बेहद स्टाइलिश सेलेब्रिटी हैं, तो वहीं वह इस उम्र में खुद की फिटनेस का भी बहुत ध्यान रखते हैं.
करण जौहर ने अपने लुक्स पर भी बहुत काम किया है. उन्होंने अपने शो कॉफी विद करण में इस बात को माना भी था कि उन्होंने बोटोक्स कराया है.
नये साल या क्रिसमस पार्टी के लिए क्यूं न आप भी इसी तरह तैयार होकर जाएं. इस तरह के लुक से पार्टी में आप चार चांद लगा देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -