Christmas Gifts: बच्चों के लिए क्रिसमस को बनाना है स्पेशल तो उन्हें दें उनकी पसंद के लिए 8 बेहतरीन गिफ्ट्स, चेहरे पर आ जाएगी बड़ी सी मुस्कान
चॉकलेट: बच्चों को चॉकलेट बहुत पसंद होती है. लेकिन अक्सर मां-बाप उन्हें इसे देने से कतराते हैं. क्रिसमस का मौका हो तो आप उन्हें थोड़ी बहुत चॉकलेट तो दे ही सकते हैं. आप चाहे तो उनके लिए होममेड चॉकलेट भी बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटेंट हाउस: क्रिसमस के मौके पर बच्चों को टेंट हाउस देना भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. आप इसे घर की छत पर रख सकते हैं या बाहर बालकनी में रख सकते हैं. जहां बच्चा बैठकर अपने दोस्तों के साथ खेल सके.
क्ले सेट: बच्चों को क्ले से खेला बहुत पसंद होता है. यह उनकी क्रिएटिविटी को भी बढ़ाता है. ऐसे में क्रिसमस के मौके पर आप बच्चों को अच्छा सा क्ले सेट दे सकते हैं.
एनिमल टॉय: आजकल मार्केट में कई सारे सुंदर-सुंदर एनिमल सॉफ्ट टॉयज आते हैं. आप अपने बच्चे को यह दे सकते हैं. इससे बच्चों को एनिमल के बारे में सीखने का मौका भी मिलेगा.
वीडियो गेम: हम सभी जानते हैं कि बच्चों को वीडियो गेम खेलना कितना पसंद होता है. ऐसे में सीक्रेट सेंटा बनकर आप अपने बच्चे को कोई अच्छा सा वीडियो गेम गिफ्ट कर सकते हैं.
वॉटर बॉटल: बच्चे स्कूल, कोचिंग या प्लेग्राउंड जाते समय वाटर बोतल और लंच बॉक्स लेकर जाता है. ऐसे में आप क्रिसमस के मौके पर उसे कोई अच्छा सा लंच बॉक्स या वॉटर बॉटल दे सकते हैं. आजकल डिजिटल वॉटर बॉटल काफी चलन में है.
फुटबॉल: अगर आप अपने बच्चे को किसी फिजिकल एक्टिविटी में डालना चाहते हैं और चाहते हैं कि वो बाहर जाकर थोड़ा खेले, तो क्रिसमस के मौके पर उसे कोई अच्छी सी बास्केटबॉल या फुटबॉल गिफ्ट कर सकते हैं.
थीम बेस्ड गिफ्ट: क्रिसमस के मौके पर अपने बच्चे के लिए कोई थीम बेस्ड गिफ्ट भी आप ले सकते हैं. जैसे अगर आपकी बेबी गर्ल है तो आप उसे यूनिकॉर्न या बार्बी थीम वाला पेंसिल बॉक्स, बैग, लंच, पेन आदि चीजें दे सकते हैं. वहीं, अगर आप बेबी बॉय के पैरेंट है तो आप उसे स्पाइडर मैन, अवेंजर्स थीम की चीजें गिफ्ट कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -