पांच बार Shraddha Kapoor ने फैंस को दिखाया फैशन का टशन, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें
मोनोक्रोम रेड जंपसूट के साथ आप इन गर्मियों को फैशनेबल बना सकते हैं. एक्ट्रेस ने लैपल कॉलर और बेल्ट के साथ इसे नया अंदाज दिया है. श्रद्धा ने लुक को गोल्ड हूप्स और एंकल स्ट्रैप हील्स के साथ कंप्लीट किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रद्धा के इस लैवेंडर लहंगे पर बारीक डिटेल्स के साथ कढ़ाई की गई है. इस खूबसूरत डिजाइनर लहंगे को श्रद्धा ने डायमंड ज्वैलरी के साथ पेयर किया है.
गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कम्फर्ट का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है और ये बात श्रद्धा कपूर बखूबी जानती हैं. इसीलिए भारी भरकम आउटफिट को छोड़कर उन्होंने इस लाइट कलर ड्रेस का चुनाव किया है.
अगली बार जब आप बीच पर जाएं तो श्रद्धा कपूर की तरह एक क्रोएशियाई कढ़ाई वाले टॉप के साथ बेज बरमूडा शॉर्ट्स को ले जाना न भूलें. एक्ट्रेस का ये आउटफिट आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है.
इन गर्मियों में अपने आप को सुंदर और क्लासी दिखाने के लिए श्रद्धा कपूर ने अर्पिता मेहता की डिजाइन की हुई इस खूबसूरत साड़ी का चुनाव किया. स्लीवलैस ब्लाउज और साड़ी के बॉर्डर पर मिरर वर्क इसे और परफेक्ट बना रहा है. इस साड़ी को एक्ट्रेस ने मांग टिका और चूड़ियों के साथ पेयर किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -