Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये 7 हेल्दी हैबिट्स अपना लेंगे तो पार्टनर से कभी नहीं होगी अनबन... बढ़ जाएगा प्यार
रिश्ते में प्यार बनाए रखना है तो एक दूसरे का सम्मान जरूर करें.कोई भी रिश्ता बिना सम्मान के ज्यादा दिन नहीं टिक पाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिश्तों को मजबूत बनाने के लिए पार्टनर के कामों की सराहना जरूर करें.आप पार्टनर के छोटी बड़ी हर तरह के कामों को एप्रिशिएट करना शुरू कर दें.इससे पार्टनर को खुशी का एहसास होता है.और रिश्ते में मिठास बनी रहेगी.
कई बार हम पार्टनर को खुद जैसा बनाने की कोशिश करते हैं जिसकी वजह से रिश्तों में तनाव आने लगता है.इससे धीरे धीरे रिश्ता कमजोर होता है.पार्टनर को बदलने से अच्छा है कि आप वक्त के हिसाब से एडजस्ट करें.इससे रिश्ते में मिठास घुलने के साथ ही डोर भी मजबूत रहेगी.
अपने पार्टनर को हर वक्त बांध कर ना रखें.ज्यादा रोक टोक ना करें.हर समय की रोट टोक किसी भी व्यक्ति को परेशान कर सकती है औऱ वो आपसे धीरे धीरे दूर हो सकते हैं.कभी कोई चीज़ आपको सही भी ना लगे तब भी रोक टोक ना करें.बाद में उसी बात को प्यार से समझाने की कोशिश करें.ऐसे झगड़े नहीं बढ़ेंगे.
रिलेशनशिप को हेल्दी रखना है तो आपको अपने पार्टनर की बात जरूर सुननी चाहिए. कहने का मतलब यह है कि जब पार्टनर आपसे कुछ डिस्कस कर रहा हो या फिर कोई दिल की बात कर रहा हो तो आप उन पर पूरा कंसंट्रेशन रखें. अपने फोन को दूर रखें और पार्टनर की बात समझने की कोशिश करें.अगर कोई परेशानी है तो उनका सॉल्यूशन देने की कोशिश करें.
अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें कोशिश करें. महीने में एक या दो बार मूवी देखने जाएं.अगर आपका पार्टनर थिएटर नहीं जाना चाहता है तो घर पर ही मूवी नाइट अरेंज करें.इससे आपके पार्टनर को स्पेशल होने का एहसास होगा औऱ रिश्ते में मजबूती आएगी.
प्यार बढ़ाना चाहते हैं तो अपने साथी के साथ मिलकर किचन में खाना बनाएं.इस तरह दोनों की बॉन्डिंग मजबूत होगी और एक दूसरे को अच्छे से समझने का मौका भी मिलेगा.ये आपको एक पार्टनरशिप का एहसास दिलाएगा और पार्टरन की पसंद नापसंद को ध्यान में रखते हुए एक टीम की तरह काम करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -