एक्सप्लोरर
एक ही तरह का नूडल्स खाकर हो गए हैं बोर तो Noodles से बनाएं ये 5 यम्मी डिशेज, सभी हो जाएंगे आपकी कुकिंग के फैन
Noodles Recipe: अगर आप नूडल्स खाने के शौकीन है या फिर रात का नूडल्स बच गया है तो आप लेफ्ट ओवर नूडल्स से कुछ शानदार रेसिपी बना सकते हैं. स्नैक्स खाने का मजा हो जाएगा दोगुना.

नूडल्स से बनाएं टेस्टी डिश
1/5

नूडल्स पकोड़े : इस बार प्याज या पालक के पकोड़े बनाने की जगह आप नूडल्स के पकोड़े बना सकते हैं. इसके लिए नूडल्स में थोड़ा सा बेसन डालें और इसका एक घोल बना लें. इसके पकोड़े फ्राई कर लें और गरमा-गरम चटनी या सॉस के साथ परोसें.
2/5

स्प्रिंग रोल : स्प्रिंग रोल ऑल टाइम फेवरेट स्नैक है, जो सभी को बहुत पसंद आता है. आप लेफ्ट ओवर नूडल्स से स्प्रिंग रोल बना सकते हैं. इसके लिए स्प्रिंग रोल शीट में थोड़े से नूडल्स फैलाएं. इसका रोल बनाएं, सील करें और डीप फ्राई करके इसे सर्व कर दें.
3/5

नूडल सलाद : जी हां, ये डिश टेस्टी होने के साथ बहुत फायदेमंद भी होती है, क्योंकि इसमें आप कई सारी सब्जियों का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए एक कटोरी नूडल्स में बारीक कटा हुआ खीरा, गाजर, प्याज, टमाटर, पीली और लाल शिमला मिर्च, पर्पल कैबेज जैसी सब्जियां डालें और उसमें अपनी पसंद की सलाद ड्रेसिंग डालकर इसे सर्व करें.
4/5

नूडल्स कटलेट : नूडल्स कटलेट खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं. इसके लिए आप इसको हल्का सा मैश कर लें. इसमें थोड़ा सा कॉर्न फ्लोर अपने पसंद की सब्जियां डालकर पैटी का दे दें और शैलो फ्राई कर लें.
5/5

नूडल्स समोसा : अगर आप समोसे को एक अलग ट्विस्ट देना चाहते हैं, तो इस बार नूडल्स समोसा ट्राई करें. ये खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है और सभी को बहुत पसंद आता है. इसके लिए आप समोसे में आलू की जगह नूडल्स की स्टफिंग करें और डीप फ्राई करके इसे चाय के साथ गरमागरम खाएं.
Published at : 04 Apr 2023 04:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion