Crispy Chicken Recipe: कुरकुरे चिकन खाने की है लालसा तो शाम के नाश्ते में बनाएं क्रिस्पी Chicken
आज हम आपको ऐसे ही कुरकुरे चिकन से भरी रेसिपी बताने जा रहे हैं. फ्राइड चिकन का टेस्ट एकदम से अलग होता है जिसे खाने के बाद आप बाकी सभी तरह के चिकन भूल जाएंगे. फ्राइड चिकन एक ऐसी रेसिपी है जिसे आप कभी भी अपने छोटी-बड़ी पार्टी में शामिल कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचिकन की कोटिंग के लिए ऐसे बेटर तैयार करें. इसके लिए पहले मैदा लें उसमें लहसुन नमक, पपरिका और काली मिर्च डालें. साथ ही नमक स्वाद अनुसार डालें.
वहीं दूसरी तरफ अंडा फेंटें और उसमें थोड़ा पानी मिला दें. फिर चिकन के टुकड़ों को लें और फिर गिला और सुखा वाले मिश्रण में डुबोएं और फिर इसे तल लें.
एक पैन में तेल डालकर गर्म कर लें. फिर जब उसमें से बुलबुला निकलने लगे तो उसमें चिकन तल लें. फिर लगभग दो मिनट पकने के बाद उसे निकाल लें. जब चिकन का रंग गोल्डन हो जाए तो उसे बाहर निकाल लें और फिर अपनी मनपसंद चटनी के साथ परोसें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -