Christmas 2021 Cakes: क्रिसमस के खास मौके पर बनाएं ये 5 तरह के केक, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Christmas 2021 Cakes: पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. इस खुशी में भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस डे (Christmas Day) मनाया जाता है. क्रिसमस का खास त्योहार (Christmas) कुछ दिनों में आने ही वाला है. ऐसे में इस खास मौके की तैयारियां घरों में शुरू हो गई है. इस मौके पर जिंगल्स गाए जाते हैं और तरह-तरह के केक (Cake Recipes) भी बनाए जाते हैं. आज हम आपको इस खास त्योहार पर अलग-अलग वैरायटी के केक के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप आसानी से घर पर ट्राई कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppChocolate Cake-चॉकलेट केक आजकल बच्चों से लेकर बड़ों तक की पहली पसंद बन चुका है. आप कोको पाउडर और चॉको चिप्स की मदद से घर पर ही बेहद टेस्टी केक बना सकते हैं. (PC: Freepik)
Tutti Frutti Cake-टूटी-फ्रूटी केक को आप बड़ी आसानी से क्रिसमस के दिन घर पर बना सकते हैं. यह खाने में जितना टेस्टी लगता है बनाने में उतना ही आसान भी है. (PC: Freepik)
Jaggery Cake-अगर आपके घर पर कोई शुगर का मरीज है तो आप उसके लिए क्रिसमस के इस खास मौके पर गुड़ का केक बना सकते हैं. यह खाने में बेहद टेस्टी और हेल्दी होता है. (PC: Instagram)
Banana Cake-बनाना याने केले का केक बनाने में बहुत आसान होता है. इस केक में आटे का इस्तेमाल होता है. इस कारण यह हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. (PC: Instagram)
Walnut Cake-वॉलनेट या अखरोट केक को बेहद हेल्दी और टेस्टी माना जाता है. इसमें भारी मात्रा में अखरोट होता है जो शरीर के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. (PC: Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -