Fruit Ice Cream: इन फलों से घर पर बना सकते हैं टेस्टी आइसक्रीम
गर्म मौसम में ठंडे पानी, कोल्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम की जरूरत पड़ती ही रहती है. ऐसे में कुछ रसीले फलों का इस्तेमाल करके घर पर ही स्वादिष्ट आइसक्रीम बनाने के बारे में आपका क्या ख़याल है? जी हां, हम कुछ ऐसे फलों को बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप स्वादिष्ट आइसक्रीम तैयार कर सकते हैं. एक नजर डालते हैं इस लिस्ट पर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआम- अपने ट्रॉपिकल स्वाद के लिए जाने जाने वाले आम से एक मलाईदार और लाजवाब आइसक्रीम तैयार किया जा सकता है. इसके साथ अपने पसंद के कुछ मेवे भी मिक्स कर सकते हैं.
अनानास- अपने खट्टे-मीठे स्वाद के साथ, अनानास यानी पाइनएप्पल का इस्तेमाल करके भी स्वादिष्ट आइसक्रीम तैयार किया जा सकता है. आपको बस इसका पल्प निकालने में मेहनत करनी पड़ सकती है.
स्ट्रॉबेरीज- मिठास और जीवंत रंग से भरपूर, स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम एक लोकप्रिय ऑप्शन है. स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल आप दूसरे फ्लेवर के आइसक्रीम के साथ भी कर सकते हैं.
केले- जमे हुए और मिक्स होने पर, केले एक क्रीमी और मलाईदार टेक्स्चर देते हैं, जो डेयरी-मुक्त आइसक्रीम के लिए एक बढ़िया विकल्प है.
पीच - रसदार और सुगंधित, पीच का इस्तेमाल करके आप घर पर ही स्वादिष्ट आइस्क्रीम तैयार कर सकते हैं. इसका टेस्चर क्रीमी और स्वादिष्ट होता है, जो आपके आइस्क्रीम के लिए बेस्ट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -