Holi 2023 : होली पर बनाएं ये 7 तरह के मजेदार आइटम, त्योहार का मज़ा हो जाएगा दोगुना
होली के मौके पर गुजिया जरूर बनाएं. ये एक पारंपरिक स्वीट डिश है जो हमेशा से ही बनती चली आ रही है.आप इसमें कई तरह की वैरायटी बना सकते हैं. जैसे मावा गुजिया, गुलकंद गुजिया, इसके अलावा आप तंदूर वाली गुजिया भी बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोली के मौके पर दही बड़ा भी बनाएं,ये अच्छा स्नैक्स है, जिस तरह से बिना गुजिया के होली मैं चार चांद नहीं लगता, वैसे ही दही बड़ा के बिना भी त्योहार सूना-सूना सा लगता है.
होली का मौका हो और ठंडाई ना बने ऐसा हो ही नहीं सकता. इस खुशियों के त्यौहार में ठंडाई पीना तो बनता है.
होली के मौके पर घर आए मेहमानों का स्वागत आप सेवपुरी खिलाकर भी कर सकते हैं. क्रिस्पी, करारी सेव पूरी खा कर मेहमानों का दिल खुश हो जायेगा.
होली के मौके पर आप दाल की कचोरी भी बना सकते हैं.इसके साथ आप हरी चटनी या दही आलू, चना आलू की ग्रेवी वाली सब्जी भी सर्व कर सकते हैं.
खुशी के इस मौके पर झूमते, नाचते, गाते अगर टेस्टी और करारी पकौड़ी मिल जाए तो क्या बात होगी, आप अलग-अलग सब्जियों से पकोड़ियां तैयार कर सकते हैं. इसके स्वाद से ही त्यौहार का मजा दोगुना हो जाएगा.
घर आए मेहमानों का मुंह मीठा कराने के लिए आप मालपुआ भी बना सकते हैं. यह बहुत ही लजीज डिश है, मैदा, दूध मलाई और ड्राइफ्रूट्स से मिलकर बना ये डिश स्वाद में जबरदस्त होता है. यूं कहे इस डिश के बिना त्योहार ही अधूरा सा लगता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -