Ajwain Benefits: पाचन, मोटापा जैसी इन 6 समस्याओं को दूर कर सकता है अजवाइन, जानें इसे खाने का सही तरीका
पाचन संबंधी किसी भी समस्या को कम करने के लिए सबसे पहले अजवाइन खाने की सलाह दी जाती है. अजवाइन से न सिर्फ आप अपने पाचन को दुरुस्त कर सकते हैं. बल्कि यह शरीर की कई अन्य परेशानियों को दूर कर सकता है. (Photo - Pixaby)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअजवाइन का सेवन आप कई तरीकों से कर सकते हैं, जैसे- खाने में तड़का लगाने के लिए, अजवाइन का पानी, अजवाइन की फांक इत्यादि. (Photo - Pixaby)
कमर दर्द की परेशानी होने पर अजवाइन का पानी पिएं. इससे कमर दर्द से काफी हद तक आराम मिलेगा. (Photo - Pixaby)
कब्ज की परेशानी को कम करने के लिए अजवाइन खाएं. इससे मल त्यागने में आसानी होगी. (Photo - Pixaby)
पाचन संबंधी परेशानी जैसे- गैस, बदहजमी, दस्त, डायरिया, पेट में दर्द इत्यादि को दूर करने के लिए अजवाइन का पानी पिएं. (Photo - Pixaby)
जोड़ों में दर्द को कम करने के लिए अजवाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है. (Photo - Pixaby)
रात में नींद न आने पर सोने से पहले एक गिलास अजवाइन का पानी पिएं. इससे अच्छी और गहरी नींद आती है. (Photo - Pixaby)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -