Navratri 2024: रख रहे हैं नौ दिनों का व्रत, तो नवरात्रों में ट्राई कर सकते हैं ये फूड आइटम्स
![Navratri 2024: रख रहे हैं नौ दिनों का व्रत, तो नवरात्रों में ट्राई कर सकते हैं ये फूड आइटम्स Navratri 2024: रख रहे हैं नौ दिनों का व्रत, तो नवरात्रों में ट्राई कर सकते हैं ये फूड आइटम्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/559aff713b42257d38f1ae3d2c668de9c0fa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
राजगीरा कढ़ी एक फलाहार कढ़ी है, जो राजगीरा के आटे से तैयार की जाती है. क्योंकि यह व्रत की कढ़ी है इसलिए इसमें अन्य कढ़ी की तरह हल्दी डालने की जरूरत नहीं होती.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Navratri 2024: रख रहे हैं नौ दिनों का व्रत, तो नवरात्रों में ट्राई कर सकते हैं ये फूड आइटम्स Navratri 2024: रख रहे हैं नौ दिनों का व्रत, तो नवरात्रों में ट्राई कर सकते हैं ये फूड आइटम्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/97298d1963aa78adfb3b72eda0dbc53d3ace9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
शकरकंदी अपने आप में ही एक स्वादिष्ट फल है, जिसे आप भुनकर या उबालकर ऐसे ही खा सकते हैं. लेकिन अगर आप इसका स्वाद बढ़ाना चाहते हैं, तो इसकी टिक्की तैयार कर लें.
![Navratri 2024: रख रहे हैं नौ दिनों का व्रत, तो नवरात्रों में ट्राई कर सकते हैं ये फूड आइटम्स Navratri 2024: रख रहे हैं नौ दिनों का व्रत, तो नवरात्रों में ट्राई कर सकते हैं ये फूड आइटम्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/3dcae19db2dbbae5605fed79a5d9a6835aa35.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
साबुदाने की खीर एक इंस्टेंट रेसिपी है, जिसे आप कभी भी तैयार कर सकती हैं. एक मीठी डिश है, जो दूध से तैयार की जाती है. ऐसे में व्रत में इसे खाने से आपको ऊर्जा की कमी महसूस नहीं होगी.
व्रत वाले आलू एक डिश है, जिसे बच्चे भी आराम से खा सकते हैं. अगर आप व्रत में दो बार खाना नहीं बनाना चाहती हैं, तो उबले आलू की मदद से आप इसे तैयार कर लें, जिसे घर के अन्य सदस्य भी बड़े चाव से खा लेंगे.
सामक की खिचड़ी एक सादी और सरल रेसिपी है, जिसे आप नवरात्री के नौ दिन भी आराम से खा सकते हैं. बस आपको सामके के चावल को धोकर कुकर में तड़का लगाकर कुछ सब्जियों के साथ इसे तैयार करना है.
साबुदाने की खिचड़ी एक लोकप्रिय और सरल व्रत का खाना है, जिसे आप खा सकते हैं. हालांकि, आपको इसे बनाने के लिए कुछ घंटे पहले साबुदाना भिगोकर रखना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -