Elaichi Sharbat: इलायची का इस्तेमाल कर आप भी घर पर बना सकते हैं ये स्वादिष्ट शरबत
निकिता शर्मा Updated at: 23 Jun 2024 11:31 AM (IST)

1
गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग कुछ ठंडा और अच्छा पीना पसंद करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
2
अब आप घर बैठे टेस्टी इलायची शरबत बना सकते हैं, इसे बनाने का तरीका भी बहुत आसान होता है.

3
इलायची शरबत बनाने के लिए इलायची पाउडर को एक बर्तन में डालें फिर उसमें चार कप पानी डाल दें.
4
इस घोल में काला नमक, नींबू का रस, और स्वादानुसार चीनी डाल दें.
5
अब इसमें बर्फ के टुकड़े डालकर, एक गिलास में इस शरबत को निकाल लें, आप चाहे तो ऊपर से पुदीने की पत्तियां बिखेर सकते हैं.
6
इस तरीके से आप घर पर कम समय में स्वादिष्ट इलायची शरबत तैयार कर सकते हैं. यह स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है.