Mango Milk Shake: गर्मी के लिए बेस्ट है मैंगो मिल्क शेक, घर में बनाना है बेहद आसान
डॉक्टर से लेकर हेल्थ एक्सपर्ट भी कहते हैं कि मौसमी फल तो एकदम खाने ही चाहिए. आम तो सभी लोगों का पसंदीदा फल है. आज आपको बताएंगे मैंगो शेक बनाने का तरीका. आप आसानी से घर पर मैंगो शेक बना सकते हैं. चिलचिलाती गर्मी में ठंडा मैंगो शेक पीने के बाद दिमाग और शरीर दोनों ठंडा हो जाएगा. इसे आप आसानी से 15 मिनट में बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहले आम को छील लें और गूदे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. बचे हुए गूदे को खुरच कर एक बाउल में इकट्ठा कर लें.
एक ब्लेंडर में आम का गूदा, ठंडा दूध, चीनी और 2 स्कूप वैनिला आइसक्रीम डालें. एक चिकना मिश्रण बनाने के लिए ब्लेंड करें.
अब मिल्कशेक को दो अलग-अलग गिलासों में डालें और उन्हें तीन चौथाई भर दें. प्रत्येक गिलास में वनीला आइसक्रीम का एक स्कूप डालें.कटे हुए काजू, बादाम से सजाकर सर्व करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -