Raspberry Coconut Smoothie: रास्पबेरी नारियल स्मूदी बनाएं, ब्रेकफास्ट में खा लेंगे तो पूरे दिन रहेंगे हाइड्रेटेड
अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो इसे अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं. खैर आप फ्यूजन और विदेशी खानों के शौकीन हैं आप इसे रास्पबेरी कोकोनट स्मूदी को आजमाएं. यह ड्रिंक नारियल के स्वाद से भरपूर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह स्मूदी रेसिपी आपको पूरे दिन हाइड्रेटेड रखने के लिए काफी है. इस स्मूदी रेसिपी को आप नाश्ते से लेकर शाम के स्नैक में भी ले सकते हैं. रसभरी का खट्टा स्वाद और नारियल की ताज़गी के साथ मेपल सिरप की मिठास आपके स्वाद को दोगुना बढ़ देती है. आप इस पेय को गिलास में परोसने की बजाय नारियल के खोल में परोस कर इसे और मजेदार बना सकते हैं. इस बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है.
ये स्मूदी गर्मी के लू को भी मात दे सकती है. इस स्मूदी रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले रसभरी को ठंडे पानी से धो लें.अब, इन धुले हुए जामुन को एक ब्लेंडर जार में नारियल के दूध, मेपल सिरप और नारियल के गुच्छे के साथ डालें.किसी भी गांठ से मुक्त स्मूदी बनाने के लिए इसे तेज गति से ब्लेंड करें.
एक बार हो जाने के बाद, इस स्मूदी को ग्लास में डालें और कुछ समय के लिए फ्रिज में रख दें.स्मूदी को ठंडा परोसें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -