एक्सप्लोरर
Puffed Rice Chocolate Recipe: अगर आप चॉकलेट लवर हैं तो आप मुरमुरे के साथ मिलाकर एक स्पेशल रेसिपी कर सकते हैं ट्राई
अगर आप चॉकलेट लवर हैं तो यह रेसिपी सिर्फ आपके लिए है. चॉकलेट में मुरमुरे डालकर थोड़ा कुरकुरापन डालें.

राइस चॉकलेट
1/4

अगर आपको क्रैकल चॉकलेट पसंद है, तो आप इस रेसिपी का पालन करके अपने लिए एक बना सकते हैं. इस रेसिपी के लिए आपको कुल पांच सामग्री चाहिए- चॉकलेट, मुरमुरे, मक्खन, चीनी और मिल्क पाउडर. सुनिश्चित करें कि आपने मुरमुरे को अच्छी तरह से भून लिया है ताकि वे अधिक कुरकुरे बन सकें. एक बार बैटर तैयार हो जाने के बाद, आपको बस इसे सांचों में डालना है और इसे सेट होने तक फ्रीज़ करना है. बच्चे हों या बड़े सभी को घर में बनी स्वादिष्ट चॉकलेट बहुत पसंद आएगी. अगर आपका खाने के बाद अक्सर कुछ मीठा खाने का मन करता है, तो घर पर ही यह मुरमुरा चॉकलेट बनाकर फ्रिज में एयरटाइट डब्बे में रख दें. चॉकलेट को अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए आप बादाम, हेज़लनट्स, काजू और किशमिश भी मिला सकते हैं.
2/4

एक पैन में मुरमुरे डालें. मध्यम आंच पर रखें और मुरमुरे को कुरकुरा होने तक सूखा भुन लें. डार्क चॉकलेट को पिघलाने के लिए डबल बॉयलर मेथड का इस्तेमाल करें. मक्खन डालें और फिर से मिला कर एक चिकना मिश्रण बना लें. अब मिल्क पाउडर और पाउडर चीनी मिलाएं. अच्छी तरह से मलाएं.
3/4

चॉकलेट मिश्रण में मुरमुरे डालें और अच्छी तरह मिलाएं.मिश्रण को सिलिकॉन मोल्ड्स में डालें और ठंडा होने दें। ट्रे को सेट होने तक कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दें.
4/4

सेट होने के बाद, मुरमुरे अब परोसने के लिए तैयार हैं.
Published at : 02 Mar 2023 05:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
Advertisement
