Thai Noodles Tofu Bowl Recipe: थाई खाने के हैं शौकीन तो घर पर 10 मिनट में बनाएं मशरूम और कॉर्न से बनी टोफू
थाई खाने के शौकीन हैं तो फिर यह नूडल्स टोफू आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा. इससे बनाने के लिए आपको एकदम सिंपल चीजें चाहिए. सबसे पहले नारियल के दूध, उबले हुए नूडल्स, थाई पेस्ट, बेबी कॉर्न, मशरूम और टोफू चाहिए. साथ ही कुछ कुरकुरी तली हुई प्याज़ और पालक ताकि डिश का स्वाद बेहतर और स्वाद में लाजवाब रहे. इसमें आप गेंहू के नूडल्स का यूज करें ताकि डिश हेल्दी बनी रहे. होल व्हीट नूडल्स के साथ बहुत सारी सब्जियों के साथ. यह बहुत सारे लोगों का पसंदीदा रेसिपी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनारियल की ग्रेवी को हरे पेस्ट के साथ लगातार चलाते हुए उबाल आने तक उबालें. अब इसमें उबले हुए नूडल्स डालें.
एक पैन में बेबी कॉर्न और मशरूम को चुटकी भर नमक के साथ भूनें. टोफू को क्यूब्स में काट लें. एक पैन में थोड़ा तेल गरम करें और कटे हुए प्याज़ को कुरकुरा होने तक भूनें.
एक डिश में नूडल्स के साथ नारियल की ग्रेवी डालें. इसके ऊपर थोड़े से बेबी कॉर्न और मशरूम डालें. एक तरफ टोफू (भुना हुआ) और थोड़ी पालक डालें. ऊपर से कुछ कुरकुरे प्याज डालें. आप इस पर थोड़ा सा हरा प्याज भी डाल सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -