Lemon Peels Hacks: नींबू के छिलके फेंक तो नहीं देते आप, इसके कई फायदे हैं-एक बार ट्राई करके देखिए
अब तक आप नींबू के रस को इस्तेमाल कर उसके छिलके को फेकते आ रहे होंगे. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जहां पर आप नींबू के छिलके को भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां, इन तरीकों को जानने के बाद शायद ही आप अब नींबूू के छिलके को फेकेंंगे. आइए जानते हैं कि आप कैसे नींबू के छिलकों को अलग अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.
किचन क्लिनर के तौर पर कर सकते हैं इस्तेमाल: नींबू के छिलके को आप किचन की सफाई ंमें इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां, आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव है तो चलिए आपको बताते हैं क्चिन क्लिनर बनाने का तरीका. इसके लिए आप 3 नींबू के छिलके, सफेद सिरका, पानी और स्प्रे बोतल लें.
अब आप नींबू के छिलके को ग्रेट कर लें. अब स्प्रे बोतल में सिरका और पानी को मिला लें. अब इसमें घिसे हुए नींबू के छिलके को डाल दें और मिलाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. लीजिए तैयार है आपका किचन क्लिनर, इससे आप स्लैब और काउंटर की सफाई कर सकते हैं.
नींबू के छिलके वाली चाय: जी हां, अब तक आपने नींबू की चाय पी होगी पर छिलके से भी आप चाय में नया ट्विस्ट दे सकते हैं. आइए जानें कैसे. चाय के लिए पानी गर्म करें. अब इसमें चाय पत्ती डालें और कुछ देर के लिए उबाल लें.
अब इसमें नींबू के छिलके ग्रेट कर के डाल दें और कुछ देर खोलने दें. अब कप में काला नमक डालें और चाय को छान कर मिलाकर इसका आनंद उठाएं.
खाने को दे सकते हैं टेस्ट: किसी भी दाल या सब्जी को नींबू के छिलके भी अलग टेस्ट के लेवल तक पहुंचा सकते हैं. जी हां, आप किसी भी तैयार दाल या सब्जी को लें ले. फिर नींबू के छिलके को ग्रेट कर लें और इन दाल या सब्जी में ऊपर से डाल कर कुछ देर गर्म कर लें. सब्जी या दाल की खुशबूख् टेस्ट और फ्रेशनेस बढ़ जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -