Masala Bread: शाम के स्नैक्स के लिए बेस्ट है मसाला ब्रेड रेसिपी, 15 मिनट में हो जाएगा तैयार
ब्रेड के साथ सब्जियों को मिला दें. यह स्वादिष्ट रेसिपी हर उम्र के लोगों को पसंद आएगी.यदि आप अक्सर शाम के समय कुछ स्वादिष्ट खाने का मन करते हैं.तो यह रेसिपी आपके लिए एकदम शानदार है. इस डिश को आप ब्रेकफास्ट या डिनर में भी बना सकते हैं. घर पर कुछ बची हुई ब्रेड स्लाइस हैं? इस क्लासिक स्नैक ऐसे बनाएं. इस रेसिपी में प्याज़, टमाटर, शिमला मिर्च और गाजर डाले हैं लेकिन आप अपनी पसंद की सब्जियां जैसे पत्तागोभी, मक्का आदि डाल सकते हैं.कुछ सोया सॉस.बस मसाला ब्रेड को गर्म चाय, कॉफी या अपनी पसंद के किसी अन्य पेय के साथ परोसें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्रेड स्लाइस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर एक बाउल में अलग रख दें.
एक पैन में मक्खन गरम करें. कटा हुआ लहसुन और प्याज डालें.दो मिनट के लिए भूनें.अब कटी हुई शिमला मिर्च, टमाटर और गाजर डालें.नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। सब्जी को 3-4 मिनिट तक पकने दीजिये. अब पाव भाजी मसाला, टोमैटो सॉस डालकर एक मिनट और पकाएं.
कटे हुए ब्रेड के टुकड़े डालें और मिश्रण में अच्छी तरह से लपेट लें.एक आखिरी मिनट तक पकाएं और आंच बंद कर दें. साला ब्रेड को अपनी पसंद के पेय के साथ परोसें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -