रमजान के दौरान भारतीयों ने ऑनलाइन क्या-क्या किया ऑर्डर? मुंह में पानी ला देगा लिस्ट में मौजूद हर आइटम
रमजान का महीना खत्म हो चुका है. लेकिन इस महीने में बिताएं हर पल लोगों के लिए यादगार है. ऐसे में लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए अपनी जरूरत को पूरा किया है. यहीं नहीं इस बार लोगों ने खाने में भी कमी नहीं रखी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईए जानते हैं उन पापुलर फूड के बारे में, जो लोगों ने रमजान के दौरान सबसे ज्यादा आर्डर किए थे. रमजान के दौरान भारतीयों ने जम कर ऑनलाइन फूड ऑर्डर किए थे. वैसे तो लोगों ने कई सारी खाने की चीजे मंगाई थी, लेकिन जानकारी के मुताबिक इस बार ऑनलाइन फूड के जरिए लोगों ने 6 मिलियन बिरयानी की प्लेट का ऑर्डर दिया था.
सबसे ज्यादा इस बार बिरयानी का ऑर्डर हैदराबाद शहर से मिला था. इसके अलावा मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, भोपाल और मेरठ से भी लोगों ने बिरयानी ऑनलाइन आर्डर की थी. फूड डिलीवरी प्लेटफार्म स्विगी ने पॉपुलर इफ्तार फूड प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी है.
जिसमें रमजान के महीने में सबसे ज्यादा बिरियानी ऑर्डर की गई थी. रमजान के दौरान लोगों ने इस बार शाम के मील में चिकन बिरयानी, मटन हलीम, फालूदा, खीर आदि चीजें ऑर्डर की थी. हर साल की तुलना में इस साल रमजान के महीने में स्विगि पर आर्डर में वृद्धि हुई है.
इन सबके अलावा रमजान के महीने में लोगों ने मीठे व्यंजन को भी ऑर्डर किया था. सेवइयां और खजूर की भी इस बार काफी डिमांड देखी गई थी.कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने ऑनलाइन खीर, फल, रबड़ी, जूस आदि मंगाएं थे. इस बार नॉन वेज फूड आइटम को लोगों ने जम कर खाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -