Red Velvet Fudge: कुछ खास तरह के केक खाने का है मन, तो घर पर बनाएं 'रेड वेलवेट फज'
यह रेड वेलवेट फज एक बार आप खा लेंगे तो आपको बार-बार खाने का करेगा मन. यह आसानी से बनने वाली रेसिपी है जिसे बनाने में आधे घंटे से भी कम समय में तैयार किया जा सकता है. इस मीठी रेसिपी के लिए सफेद चॉकलेट, कंडेंस्ड मिल्क और रेड फूड कलर सहित कुछ सरल सामग्रियों की आवश्यकता होती है. अपने दिन की शुरुआत या अंत मीठे नोट के साथ करना हमेशा एक अच्छा विचार होता है और यह फज रेसिपी आपके अनुभव को बेहतर बनाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतो बस इन आसान रेसिपी को ट्राई कीजिए. यह रेसिपी आप जन्मदिन, सालगिरह, पॉट लक, किटी पार्टी और गेम नाइट जैसे अवसरों पर तैयार की जा सकती है. इस दिलचस्प रेसिपी को ट्राई करें और अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ट्राई करें.
पन्नी या चर्मपत्र कागज के साथ एक 8x8 बेकिंग डिश को लाइन करें. एक पैन में 2 कप पानी लें और पानी को उबलने दें. पानी तैयार हो जाने पर उसके ऊपर एक कांच का कटोरा रखें और सफेद चॉकलेट को पिघला लें.
एक बार जब सफेद चॉकलेट पिघल जाए, तो इसे 2 भागों में बांट लें और एक हिस्से में खाने योग्य लाल रंग डालें.रंगीन चॉकलेट बाउल में बिना रंग वाली चॉकलेट डालें और इसे अपनी पसंद का टेक्सचर दें. इस मिश्रण को बेकिंग ट्रे में जमने के लिए रख दें. एक बार मिश्रण जम जाए तो इसे फ्रिज में रख दें और 2 घंटे के लिए ठंडा होने दें और परोसें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -