Republic Day 2024: ट्राई कलर बिरयानी से लेकर तिरंगा सैंडविच तक, इस रिपब्लिक डे करें कुछ खास, घर पर बनाएं ये रेसिपीज
गणतंत्र दिवस के मौके पर आप अपने डेजर्ट को भी ट्राई कलर दे सकते हैं. इसके लिए अलग रंग की आइसक्रीम या फिर क्रीम को मिक्स कर आप नारंगी, सफेद और हरे रंग से तिरंगा बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ इस तरह आप फ्रूट्स और सलाद को भी अलग-अलग रंगों में काटकर तिरंगे के कलर में सजा सकते हैं.
रिपब्लिक डे पर कुछ डिफरेंट करना चाहते हैं तो आप अपने इडली के नाश्ते को ही ट्राई कलर दे सकते हैं. इसके लिए सफेद रंग की इडली, हरे रंग की मूंगफली और नारियल की चटनी जिसमें धनिया की पत्ती मिलाने से हरा रंग आ जाएगा और नारंगी रंग की टमाटर की चटनी बना सकते हैं. जब इस सर्व करेंगे तो ये बिल्कुल तिरंगे के रंग का नजर आएगा.
कुछ इसी तरह आप ढोकले में भी क्रिएटिविटी दिखाकर तिरंगे के रंग में ढोकले को रंग सकते हैं. यकीन मानिए यह इतना अट्रैक्टिव लगेगा कि बच्चे भी इसे चाव से खाएंगे.
तिरंगा सैंडविच : गणतंत्र दिवस के मौके पर आप अपने बच्चों के लिए तिरंगा सैंडविच बना सकते हैं.सैंडविच की पहली लेयर बनाने के लिए म्योनीज में आप थोड़ा सा टोमेटो केचप और गाजर की प्यूरी डाल दें.
गणतंत्र दिवस के मौके पर आप ट्राई कलर स्मूदी भी बना सकते हैं. केला, पपीता, कीवी और दूध मिलाकर आप यह स्मूदी तैयार कर सकते हैं.
तिरंगा बिरियानी: गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर बच्चे डिमांड करें बिरयानी खाने की, तो उन्हें तिरंगा बिरयानी बनाकर खिलाएं. इसके लिए आप सबसे पहले प्लेन व्हाइट राइस को स्टीम कर लें. अब ऑरेंज कलर के राइस बनाने के लिए आप इसमें ऑरेंज फूड कलर मिला सकते हैं. इसी तरह हरे रंग के लिए आप पालक की प्यूरी या ग्रीन फूड कलर यूज कर सकते हैं. व्हाइट राइस को ऐसे ही रहने दें और तिरंगे की तरफ इसकी प्लेटिंग करके सर्व करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -