Dark Night Recipe: डिनर से लेकर कॉकटेल पार्टी में ट्राई कर सकते हैं 'डार्क नाइट' रेसिपी, बनाना है बेहद आसान
व्हिस्की जितनी पुरानी होगी, उसका स्वाद उतना ही अच्छा होगा! लौंग, दालचीनी और चक्र फूल जैसे मसाले डालकर अपनी पसंदीदा व्हिस्की का स्वाद बढ़ा सकते हैं. डार्क नाइट का मीठा और मसालेदार स्वाद आप एक बार टेस्ट कर लेंगे तो आपको बार-बार पीने का मन करेगा. आप इसे कॉकटेल, डिनर पार्टी में ट्राई कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस कॉकटेल रेसिपी को बनाने के लिए व्हिस्की को एक मेसन जार में डालें. फिर, जार में शहद, हरा सेब, लाल सेब, नाशपाती, आलूबुखारा, दालचीनी, चक्र फूल और लौंग डालें.
कॉकटेल को कुछ दिनों के लिए रखा रहने दें ताकि मसालों का स्वाद व्हिस्की में आ सके.
एक बार हो जाने के बाद, इस कॉकटेल को कुछ कुचली हुई बर्फ के साथ चट्टानों के गिलास में डालें। आपकी अंधेरी रात तैयार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -