दुनिया भर में मशहूर है चांदनी चौक के ये लजीज फूड...क्या आपने चखा है इनका स्वाद
चांदनी चौक में गोलगप्पे के लिए एक बहुत ही मशहूर दुकान है जिसका नाम है बालाजी चाट भंडार है. यहां पर पानी वाले गोलगप्पे नहीं बल्कि चाट वाले गोलगप्पे सर्व किए जाते हैं, यह दुकान गुरुद्वारा शीशगंज के पास है जहां आप सिर्फ ₹50 में यह चाट खा सकते हैं, ठंडी मीठी दही में डूबे गोलगप्पे खा कर आपका दिल खुश हो जायेगा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचांदनी चौक में जलेबी वाले के नाम से एक जलेबी कॉर्नर है, जो कि काफी मशहूर है.जलेबी खरीदने वालों की एक लंबी कतार लगी रहती है, यह दुकान करीबन 100 सालों से यहां पर है, एक बार यह जलेबी का स्वाद ले लेंगे तो आप हमेशा खाने की ख्वाहिश करेंगे.
दौलत की चाट नाम सुनकर आपको कुछ चटपटा और तीखा समझ आ रहा होगा, लेकिन यह दूध क्रीम और खोए की चाट बनाई जाती है, दौलत की चाट का स्वाद चांदनी चौक के अलावा आपको और कहीं नहीं मिल सकता है.
नटराज दही भल्ले भी खाने के लिए लोग ना जाने कहां कहां से आते हैं, ये दही भल्ले काफी लजीज होते हैं.यहां पर आपको टिक्की भी मिलती है, जो कि सिर्फ देसी घी में बनाई जाती है. इसे लाल और हरी चटनी के साथ सर्व किया जाता है, ये दुकान चांदनी चौक की सेंट्रल बैंक के पास मेन रोड परांठे वाली गली में है.
चांदनी चौक में अगर आप परांठे वाली गली नहीं गए तो फिर आपने सब कुछ मिस कर दिया यहां पर आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी के पराठे मिलेंगे, आलू का पराठा यहां पर सबसे ज्यादा मशहूर है, इन्हें कई सारे ग्रेवी और अचार के साथ सिर्व किया जाता है जो काफी लजीज लगता है
नॉनवेज लवर्स के लिए भी चांदनी चौक एकदम परफेक्ट जगह है, यहां पर कुरेशी कबाब नॉनवेज के लिए काफी फेमस है. अगर यहां का सीख कबाब नहीं खाया तो फिर कुछ भी नहीं खाया.
रबड़ी फालूदा के लिए मशहूर ज्ञानी दी हट्टी भी चांदनी चौक की एक मशहूर दुकान है.इस दुकान में आप रबड़ी फालूदा के अलावा बादाम का हलवा सूजी का हलवा, मूंग दाल का हलवा भी टेस्ट कर सकते हैं.इसका स्वाद वाकई मुंह में जाते ही घुल जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -