Mango Coconut Icecream Recipe: आम और नारियल से बनाएं ये खास रेसिपी, बनाना है बेहद आसान
इन चीजों से आसानी से आइसक्रीम बनकर तैयार हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक ब्लेंडर में, पूर्ण वसा वाला डिब्बाबंद नारियल का दूध और उसके बाद वेनिला अर्क मिलाएं.अब, मेपल सिरप और जमे हुए आम के टुकड़े/टुकड़े डालें. आप अपनी मीठी पसंद के अनुसार मेपल सिरप की मात्रा को समायोजित कर सकते हैं.
सभी सामग्रियों को एक साथ तब तक मिलाएं जब तक आपको एक चिकना मिश्रण न मिल जाए। इसकी गाढ़ी स्थिरता होनी चाहिए.
अब इस मिश्रण को एक कंटेनर में डालें और कम से कम 4-5 घंटे के लिए फ्रीज में रख दें.
आइसक्रीम को पुदीने की पत्ती से सजाएं. आपकी मैंगो कोकोनट आइसक्रीम तैयार है. आनंद लेना.
जब भी आपको कुछ मीठा खाने का मन करें बस निकालें और मैंगो आइसक्रीम का मजा लें. आप इस आइसक्रीम को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. इसे ज्यादा कलरफुल बनाने के लिए अपने पसंदीदा कलर से टॉपिंग भी कर सकते हैं. एक बार मैंगो आइसक्रीम जरूर ट्राई करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -