Guru Randhawa से लेकर Neha Kakkar तक, ये हैं बॉलीवुड के 5 सबसे ज्यादा महंगे Singers
Most Popular Singers Of Bollywood: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज के जमाने की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं. ऋषिकेश की एक छोटे शहर की लड़की दिल्ली गई और फिर मुंबई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज नेहा अपने हर गाने के लिए लगभग 15 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबादशाह (Badshah) भले ही आज बॉलीवुड का एक जाना-पहचाना नाम हो, लेकिन उनकी सफलता की राह मुश्किल थी. बादशाह इंजीनियर से रैपर बने हैं. उनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि वो एक रैपर बनें. लेकिन अब, बादशाह के माता-पिता को उन पर गर्व होगा क्योंकि उनके बेटे ने एक ऐसा करियर चुना जिसमें हर गाने के लिए उन्हें 20 लाख रुपये मिलते हैं.
पश्चिम बंगाल के एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखने वाले अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने नाम बनाने के लिए सालों तक संघर्ष किया. वह अपने करियर के शुरुआती दौर में असफल रहे लेकिन सफलता की सीढ़ी चढ़ना उनकी किस्मत में तय था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरिजीत एक गाने के लिए 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
गुरु रंधावा (Guru Randhawa) को भी ये अंदाजा नहीं था कि एक सिंगर के रूप में उनका सफर उन्हें इतना आगे ले जाएगा. शुरुआत में उन्हें हर शो के लिए सिर्फ 500 रुपये मिला करते थे. अब वो एक गाने के लिए करीब 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने 18 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं. बॉलीवुड में उन्हें साल 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास के साथ बड़ा ब्रेक मिला और तब से लेकर आज तक श्रेया ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेया एक गाने के लिए करीब 20 से 25 लाख रुपये फीस लेती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -