एक्सप्लोरर
ईद के पहनावे का अन्दाज़ बना रहा है आज के दिन को ख़ास, देखें किन लिबास में दिखीं Huma, Hina और Saba
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/bdf5cae94f103dbc34894da8fb250a9b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैटरीना कैफ- हिना खान (फाइल फोटो)
1/5
![पूरे देश में ईद की धूम मची हुई है. ऐसे में बॉलीवुड हसीनाएं भी कहां पीछे रहने वाली हैं. कई हसीनाओं ने सज धज कर ईद मनाई. इसमें सबसे पहले नाम आता है खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान का. हिना ने रानी पिंक कलर का शरारा सूट पहन कर फैंस के लिए शानदार पोज दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/375043ebf1a60d1067f90267bbcc1f0294039.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूरे देश में ईद की धूम मची हुई है. ऐसे में बॉलीवुड हसीनाएं भी कहां पीछे रहने वाली हैं. कई हसीनाओं ने सज धज कर ईद मनाई. इसमें सबसे पहले नाम आता है खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान का. हिना ने रानी पिंक कलर का शरारा सूट पहन कर फैंस के लिए शानदार पोज दिए.
2/5
![इस चिकनकारी कुर्ता सेट में हिना की खूबसूरती देखने लायक थी. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने पिंक लिप्स, मैसी हेयर और लाइट ज्वैलरी का सहारा लिया. हिना के फैंस को भी उनका ये नया अवतार बेहद पसंद आया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/9fa387dd3d1ef22f93041806df622d9c802b3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस चिकनकारी कुर्ता सेट में हिना की खूबसूरती देखने लायक थी. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने पिंक लिप्स, मैसी हेयर और लाइट ज्वैलरी का सहारा लिया. हिना के फैंस को भी उनका ये नया अवतार बेहद पसंद आया है.
3/5
![रॉयल परिवार की बेटी सोहा अली खान को तो लिस्ट में शामिल होना ही था. सोहा ने एक पीच कलर के खूबसूरत सूट का चुनाव किया जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था. न्यूड मेकअप, खुले बाल और झुमके की जोड़ी के साथ सोहा ने इस क्लासी लुक को कैरी किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/6060f9ca71a079691ec311a66b473d803f718.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रॉयल परिवार की बेटी सोहा अली खान को तो लिस्ट में शामिल होना ही था. सोहा ने एक पीच कलर के खूबसूरत सूट का चुनाव किया जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था. न्यूड मेकअप, खुले बाल और झुमके की जोड़ी के साथ सोहा ने इस क्लासी लुक को कैरी किया.
4/5
![अगर आप भी ईद के मौके को और खास बनाना चाहती हैं तो हुमा कुरैशी का ये लुक आपको जरूर पसंद आएगा. हुमा ने यहां एक यैलो कलर का अनारकली सूट पहना था जिसे उन्होंने हैवी वर्क वाले दुपट्टे के साथ पेयर किया था. सॉफ्ट कर्ल और परफेक्ट मेकअप ने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा दिए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/220de9ae1a757736a582df0bcb05262b498a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप भी ईद के मौके को और खास बनाना चाहती हैं तो हुमा कुरैशी का ये लुक आपको जरूर पसंद आएगा. हुमा ने यहां एक यैलो कलर का अनारकली सूट पहना था जिसे उन्होंने हैवी वर्क वाले दुपट्टे के साथ पेयर किया था. सॉफ्ट कर्ल और परफेक्ट मेकअप ने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा दिए थे.
5/5
![वैसे ईद के लिए आप कैटरीना के इस शानदार लुक को भी चुन सकती हैं. एक परफेक्ट ईद पार्टी के लिए कैटरीना कैफ की तरह रेड लहंगा पहने. एक्ट्रेस ने इसे फुल स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे के साथ कैरी किया था. स्ट्रेट हेयर, स्मोकी आइज और झुमके की जोड़ी ने उनके लुक को परफेक्ट टच दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/12c4ffe1c001e02b441186df6de210c3d9057.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैसे ईद के लिए आप कैटरीना के इस शानदार लुक को भी चुन सकती हैं. एक परफेक्ट ईद पार्टी के लिए कैटरीना कैफ की तरह रेड लहंगा पहने. एक्ट्रेस ने इसे फुल स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे के साथ कैरी किया था. स्ट्रेट हेयर, स्मोकी आइज और झुमके की जोड़ी ने उनके लुक को परफेक्ट टच दिया.
Published at : 21 Jul 2021 06:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion