Funny Wedding Cards: शादी के इन अजब गजब कार्ड को देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, एक ने तो घर में ही रहने के लिए दे डाली सलाह
है तो यह शादी का कार्ड लेकिन अगर आप इसे कानूनी कार्ड कहें तो भी गलत नहीं होगा. इसे देखकर ऐसा लगता है कि शादी या तो किसी वकील की है या फिर जज की. इनविटेशन में लिखे कानूनी टर्म पढ़कर आप का दिमाग घूम जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस वेडिंग इनविटेशन कार्ड को देखकर आप ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल बाकायदा कार्ड छपवा कर आमंत्रित करने की बजाय इस कार्ड में घर में रहने की सलाह दी गई है. कार्ड में लिखा हुआ है स्टे होम स्टे सेफ. यकीनन ये कोविड के दौरान काही कार्ड होगा.
इस शादी के कार्ड को देखकर तो आपको आधार कार्ड की याद आ जाएगी. शायद कभी किसी ने ऐसे शादी के कार्ड की कल्पना ही नहीं की होगी जिसमें आधार कार्ड का अक्स नजर आएगा. लगता है शादी करने वाले को आधार कार्ड का डिजाइन कुछ ज्यादा ही पसंद आ गया
शादी को लेकर रिश्तेदारों के सवालों से तो लगभग हर कोई कभी न कभी जरूर परेशान हुआ होगा. इस कार्ड को देखकर ऐसा लग रहा है कि रिश्तेदारों से परेशान शख्स ने अपनी शादी में सारा गुस्सा इसी कार्ड पर निकाला है. इस कार्ड में रिश्तेदारों के लिए जिस तरह तंज कसा गया है उसे देखकर हंसी कंट्रोल कर पाना मुश्किल होगा.
वैसे तो शादी का कार्ड लोगों को अपनी खुशियों में शामिल होने के लिए छपवाया जाता है, लेकिन इस कार्ड में इनवाइट करने का तरीका देख आपकी हंसी छूट जाएगी. इस कार्ड में बुलाया तो सपरिवार है लेकिन आखिरी में यह भी लिखा हुआ है कि एंट्री दो लोगों की है बाकी आप समझ लो.
अगले कार्ड को देखकर तो आपकी हंसी रुकेगी ही नहीं और आप हैरत में पड़ जाएंगे कि क्या यह शादी का कार्ड है. इस शादी का कार्ड डिजाइन और रंग बिल्कुल स्केल की तरह है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -