एक्सप्लोरर
Ganesh Chaturthi Rangoli: गणपति बप्पा के स्वागत में घर पर बनाएं ये खूबसूरत रंगोली, सुंदर लगेगा आपका घर आंगन, खुश हो जाएंगे गजानन
Ganesh Chaturthi Rangoli: इस बार गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आ रहे हैं तो घर को सजाने के लिए खूबसूरत रंगोली डिजाइन को दिमाग में तैयार कर लीजिए. रंगोली बनाने का आइडिया नहीं है तो यहां से ले सकते हैं.
![Ganesh Chaturthi Rangoli: इस बार गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आ रहे हैं तो घर को सजाने के लिए खूबसूरत रंगोली डिजाइन को दिमाग में तैयार कर लीजिए. रंगोली बनाने का आइडिया नहीं है तो यहां से ले सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/b035a163fb9c44194c17ada7b16728431695021606425506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गणेश चतुर्थी पर बने यह रंगोली डिजाइन
1/9
![देश भर में 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi)से गणपति उत्सव की शुरूआत हो रही है. दस दिन तक चलने वाला गणपति उत्सव देश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा और इस दौरान घर घर में गणपति बप्पा विराजेंगे. अगर आप भी अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत करने वाले हैं तो घर को सजाना बहुत महत्वपूर्ण हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/fdf2651f0ab31a712e4a20a7ee92d8290e5c0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश भर में 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi)से गणपति उत्सव की शुरूआत हो रही है. दस दिन तक चलने वाला गणपति उत्सव देश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा और इस दौरान घर घर में गणपति बप्पा विराजेंगे. अगर आप भी अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत करने वाले हैं तो घर को सजाना बहुत महत्वपूर्ण हैं.
2/9
![. आप घर को फूल मालाओं से सजा सकते हैं औऱ साथ ही घर की दहलीज पर रंगोली डिजाइन (rangoli for ganesh chaturthi) बनाकर घर को सुंदर बना सकते हैं. चलिए आपको ऐसे ही कुछ रंगोली डिजाइन के शानदार आइडिया देते हैं जिनके जरिए आपका घर सुंदर और शानदार लगेगा और उत्सव की फील आएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/2a0d38b45048c73ed32c4ca213128170a2242.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
. आप घर को फूल मालाओं से सजा सकते हैं औऱ साथ ही घर की दहलीज पर रंगोली डिजाइन (rangoli for ganesh chaturthi) बनाकर घर को सुंदर बना सकते हैं. चलिए आपको ऐसे ही कुछ रंगोली डिजाइन के शानदार आइडिया देते हैं जिनके जरिए आपका घर सुंदर और शानदार लगेगा और उत्सव की फील आएगी.
3/9
![यह दिखने में जितनी खूबसूरत है रंगोली है उतनी ही बनाने में आसान. इसमें आप बस रंगोली के रंग से श्री और गणपति बप्पा की मूरत बनाएंगे और उसे फूलों से सजा देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/729c4e032c6615ccbc064df16f1f6dc98b712.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह दिखने में जितनी खूबसूरत है रंगोली है उतनी ही बनाने में आसान. इसमें आप बस रंगोली के रंग से श्री और गणपति बप्पा की मूरत बनाएंगे और उसे फूलों से सजा देंगे.
4/9
![गणेश चतुर्थी पर आप ये आसान डिजाइन बना सकता है। इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं है. बस दो-तीन रंगों से आप ये डिजाइन बना सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/0035b70815cbfbe8164ec61a31caed945ab6e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गणेश चतुर्थी पर आप ये आसान डिजाइन बना सकता है। इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं है. बस दो-तीन रंगों से आप ये डिजाइन बना सकते हैं.
5/9
![रंगोली बनाते समय आपको सही जगह का चयन करना जरुरी होता है. रंगों से बनी रंगोली ऐसी जगह बनाएं जहां हवा न आती हो, क्योंकि रंग हल्के होते हैं और हवा से रंगोली खराब हो जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/55ef4775158e32294529a398dd6a1a44239b3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रंगोली बनाते समय आपको सही जगह का चयन करना जरुरी होता है. रंगों से बनी रंगोली ऐसी जगह बनाएं जहां हवा न आती हो, क्योंकि रंग हल्के होते हैं और हवा से रंगोली खराब हो जाती है.
6/9
![ऐसी रंगोली छोटी और बनाने में भी आसान होती है. साथ ही देखने में भी काफी अच्छी लगती है. ऐसी रंगोली बनाने के लिए आपको बस 3 रंग चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/b04d71bd5ef2c0be1a671e2a779f0f459106b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसी रंगोली छोटी और बनाने में भी आसान होती है. साथ ही देखने में भी काफी अच्छी लगती है. ऐसी रंगोली बनाने के लिए आपको बस 3 रंग चाहिए.
7/9
![अगर आप रंगोली बनाने में एक्सपर्ट नहीं भी हैं तो बड़ी ही आसानी से इन रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/c33ce2b2a2feee31eeb074e82d4a319146698.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप रंगोली बनाने में एक्सपर्ट नहीं भी हैं तो बड़ी ही आसानी से इन रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है.
8/9
![घर पर गणपति ला रहे हैं तो उनके स्वागत में बनने वाली रंगोली भी खास होनी चाहिए. यूं तो कई तरह की रंगोल होती हैं लेकिन इस बार कुछ खास करना चाह रहे हैं तो अपनी रंगोली को गणपति बप्पा पर बेस कर दीजिए. इस तरह की रंगोली में गणपति बनाए जाते हैं और उसके साथ ही तरह तरह के डिजाइन समाहित किए जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/994f06035a10ed8359e6c9c8dc49f0742c64f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर पर गणपति ला रहे हैं तो उनके स्वागत में बनने वाली रंगोली भी खास होनी चाहिए. यूं तो कई तरह की रंगोल होती हैं लेकिन इस बार कुछ खास करना चाह रहे हैं तो अपनी रंगोली को गणपति बप्पा पर बेस कर दीजिए. इस तरह की रंगोली में गणपति बनाए जाते हैं और उसके साथ ही तरह तरह के डिजाइन समाहित किए जाते हैं.
9/9
![अगर आप रंगों के बजाय रंग बिरंगे फूलों से रंगोली बनाना चाह रहे हैं तो कुछ खास आइडिया अपना सकते हैं. इससे लिए आपको गुलाब के फूल की पत्तियों के साथ साथ कुछ और फूलों की पत्तियां इकट्ठी करनी होंगी. आपको इसके लिए बस ताजे फूलों की जरूरत होगी और डिजाइन के लिए एक थाली और कटोरी से नाप बनाने की जरूरत पड़ेगी. इस तरह आपके घर की दहलीज पर एक महकती हुई रंगोली तैयार हो जाएगी और देखने वाले आपके हुनर की तारीफ करते नहीं थकेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/3b3a573415b20bef74c14e6cebc5e418d684c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप रंगों के बजाय रंग बिरंगे फूलों से रंगोली बनाना चाह रहे हैं तो कुछ खास आइडिया अपना सकते हैं. इससे लिए आपको गुलाब के फूल की पत्तियों के साथ साथ कुछ और फूलों की पत्तियां इकट्ठी करनी होंगी. आपको इसके लिए बस ताजे फूलों की जरूरत होगी और डिजाइन के लिए एक थाली और कटोरी से नाप बनाने की जरूरत पड़ेगी. इस तरह आपके घर की दहलीज पर एक महकती हुई रंगोली तैयार हो जाएगी और देखने वाले आपके हुनर की तारीफ करते नहीं थकेंगे.
Published at : 18 Sep 2023 12:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)