इस क्रिसमस अपनों को दें यादगार गिफ्ट यहां जानें आइडिया
इस दिन को प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है.यह एक ऐसा खास मौका होता है जब दोस्त और रिश्तेदार एक दूसरे को गिफ्ट्स देकर शुभकामनाएं देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्रिसमस हैंपर क्रिसमस हैम्पर एक ऐसा गिफ्ट है जो आप अपने करीबियों को दे सकते हैं. यह एक बड़ा सा टोकरी या बैग के आकार का होता है. इसमें क्रिसमस से संबंधित कई चीजें भरी होती हैं जैसे- चॉकलेट, प्लम केक, कैंडी केन, ड्राई फ्रूट्स आदि. इन सभी को क्रिसमसी रंगों में सजाकर रखा जाता है. यह एक काफी अच्छा और मनमोहक गिफ्ट होता है.
सॉफ्ट टॉयज: बच्चों की उम्र के हिसाब से उन्हें सॉफ्ट और हल्के टेडी बियर, पंडा, मिकी माउस, डॉल आदि दे सकते हैं. ये सभी काफी क्यूट और कलरफुल होते हैं जिन्हें बच्चे बहुत पसंद करते हैं.
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट: पर्सनलाइज्ड गिफ्ट जैसे - फोटो फ्रेम, कॉफी मग, पेन स्टैंड आदि पर उनका नाम या फोटो प्रिंट दे सकते है.आप चाहें तो फोटो फ्रेम के अलावा किसी कॉफी मग या ट्रैवल मग पर भी अपने प्यारे की फोटो और नाम प्रिंट करवा सकते हैं.
विंटर वियर : क्रिसमस का त्यौहार सर्दियों के मौसम में आता है. इस दौरान कड़ाके की ठंड पड़ती है. ऐसे में किसी को गिफ्ट के तौर पर विंटर वियर जैसे - स्वेटर, जैकेट, मफलर, वुलेन कैप आदि देना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -