भगवान की रंगोली आज-कल है ट्रेंड में जानें इसको आसान तरीके से कैसे बनाएं
इस बार दिवाली पर आप रंगोली बनाना चाहते हैं तो घर को सजाने के लिए खूबसूरत रंगोली डिजाइन को पहले अपने दिमाग में तैयार कर लीजिए. रंगोली बनाने का आइडिया नहीं है तो यहां से ले सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप भी इस दिवाली भगवान गणेश को वेलकम करने के आप अनोखी और सुंदर गणेश रंगोली बना सकते हैं. जो दिखने में सुंदर और आकर्षक लगता है.
आप भी अपने घर के मेन दरवाजे पर एक सुंदर गणेश जी की रंगोली इस तरह से बना सकते हैं. सबसे पहले रंगोली का आकार बनाने के लिए माचिस की टिलियों से निशान लगाएं. गणेश जी के सिर, कान और हाथों का आकार बनाएं. फिर पीले, लाल और हरे रंग के पाउडर से भरकर रंगोली बनाएं. गणेश जी का चेहरा पीले से, सूंड लाल से और शरीर हरे रंग से भरें.आँखों के लिए काले रंग का पाउडर डालें. चेहरे पर लाल रंग से टिलक बनाएं. इस प्रकार से एक सुंदर और आकर्षक गणेश रंगोली आप बना सकते हैं.
रंगोली में 'श्री' लिखकर भी बहुत सुंदर डिज़ाइन बनाया जा सकता है. आप इस तरह से लिख कर बना सकती है. और यह बिल्कुल ही अगल दिखेगा.
दिवाली पर मेन दरवाजो पर बनाई जाने वाली रंगोली थोड़ी खास होनी चाहिए. आप इस तरह का डिजाइन ट्राई कर सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -