Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Good Luck Charm: घर में रखे फिश एक्वैरियम से भी रूठ सकती है किस्मत, ऐसे में इन बातों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज
घर को सजाने-संवारने के लिए अकसर लोग घरों में फिश एक्वैरियम लगाते हैं. इतना ही नहीं, कुछ लोगों को घर में फिश आदि रखने का भी शौक होता है. लेकिन घर में फिश रखने से पहले कुछ बातों को अच्छे से जान लेना बहुत जरूरी है. ताकि आपकी किस्मत आपसे रूठे नहीं और हमेशा आपके साथ ही रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिश एक्वैरियम को घर में कहीं भी नहीं रख सकते हैं. इसे रखते समय ध्यान रखें कि सरोई, बेडरूम या घर के मध्य में न रखें. साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि इस पर प्राकृतिक रोशनी आती रहे. इससे करियर में ग्रोथ होती है और घर में खुशहाली आती है.
इस बात का भी ध्यान रखें कि फिश एक्वैरियम में मछलियों की संख्या कम से कम 9 होनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि अगर आपके घर पर रखी गईं फिश प्राकृतिक मृत्यु मरती हैं तो कहते हैं कि ये घर या जहां भी मौजूद हैं, वहां की समस्याओं को अपने साथ ले जाती हैं.
इतना ही नहीं, इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर एक्वैरियम में कोई मछली मर जाती है तो उसे जल्दी वहां से हटाकर नई मछली को टैंक में डाल दें. ताकि एक्वैरियम में मछलियों की संख्या कम न हो सके. इतना ही नहीं, समय-समय पर सफाई भी जरूर करें. एक्वैरियम में पानी का प्रदूषण खत्म करने के लिए उसमें एंटी क्लोरीन सफेद गोलियां डाल दें.
एक्वैरियम में फिश में एक काली मछली, एक गोल्ड मछली और एक लाल मछली जरूर रखनी चाहिए. इन्हें घर की खुशहाली से जोड़कर देखा जाता है. ये फिश घर को बुरी नजर से बचाने में सहायक होती हैं. कहते हैं कि एक्वैरियम के अंदर बहते पानी की आवाज आने से घर में सकारात्मकता आती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -