घर में इस्तेमाल होने वाली वो 5 चीजें, जिनमें पाकिस्तान का है बड़ा रोल
भारत के घरों में रोजमर्रा की चीजों में पाकिस्तान का अहम रोल है. नवरात्रि उपवास स्पेशल सेंधा नमक का पाकिस्तान एक्सपोर्ट करता है. जानें ऐसी और कौन सी चीजों का हम करते हैं इस्तेमाल.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये ऐसी चीजें हैं जिसे हम आसानी से अपनी जीवनशैली में इस्तेमाल करते हैं. आइए जानें कि पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ऐसे कौन कौन से वो सामान हैं, जिनका हम रोज इस्तेमाल करते हैं.
रबर: पाकिस्तान में रबर का उत्पाद काफी ज्यादा मात्रा में होता है. भारत में कई रबर के प्रोडक्ट पाकिस्तान से ही मंगवाए जाते हैं.
मुल्तानी मिट्टी: यह मिट्टी पाकिस्तान के मुल्तान प्रांत से आती है. जिसका हम अपनी सुंदरता को निखारने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
ऊन: हम जो रंग बिरंगे और गर्माहट देने वाले स्वेटर बनवाते हैं या हमारी दादी नानी इन्हें जिन ऊन से तैयार करती हैं वह भी पाकिस्तान से आयात कराए जाते हैं. पाकिस्तान से ऊन, एनिमल हेयर, फैब्रिक और कई प्रकार के यार्न आदि मंगवाए जाते हैं.
नट्स: आपको बता दें कि भारत, पाकिस्तान से भी सबसे अधिक मात्रा में कई प्रकार के नट्स और फलों का आयात करवाता है.
सेंधा नमक: जी हां, जिसे हम उपवास में इस्तेमाल करते हैं सेंधा नमक दरअसल पाकिस्तान से ही एक्सपोर्ट कर मंगाया जाता है. सबसे ज्यादा सेंधा नमक का उत्पादन पाकिस्तान में होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -