Hair Highlights: 8 तरह के होते हैं हेयर हाइलाइट्स, जानिए आपके ऊपर कौन सा Style सूट करेगा
ट्रैडीशनल हाइलाइट्स- इसे फॉइलिंग भी कहते हैं. इसमें आपके कुछ बालों को छोड़ते हुए जड़ से लेकर नीचे तक कलर किया जाता है. इससे ऐसा लुक मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेबीलाइटस- इस तरह का कलर करना थोड़ा मुश्किल होता है. इससे बालों को सन किस्ड लुक यानि शिमरी और शाइनी लुक मिलता है.
बैलेज- इस कलर पैटर्न को बैलेज कहते हैं. ये एक फ्रेंच टर्म है. इसमें फोइलिंग के जरिए ही हाइलाइट्स होते हैं, लेकिन ये ज्यादा क्लीयर होते हैं. इन्हें किसी भी हेयर टाइप पर किया जा सकता है.
ओम्ब्रे- ये एक फ्रेंच शब्द है, जिसका मतलब होता है ऐसे रंग जो एक टोन के शेड में आते हों. इसमें बालों की जड़ों से लेकर नीचे तक एक ही शेड के अलग-अलग रंग किए जाते हैं.
सोम्ब्रे- अगर आपको ओम्ब्रे लुक पसंद नहीं है तो आप सोम्ब्रे कलर करवा सकती हैं. ये काफी फेमिनिन और लाइट कलर है.
चंकी हाइलाइट्स- इसमें बालों का करीब 1 इंच का मोटा चंक लेकर कलर किया जाता है. इससे काफी स्मार्ट और अलग लुक मिलता है.
डायमेंशनल हाइलाइट्स- जैसा कि इसके नाम से समझ आ रहे है. ठीक वैसे ही इस कलर को करने के बाद बालों को अलग-अलग डायमेंशन से देखा जा सकता है. इसे लाइट और डार्क शेड के साथ मिलाकर किया जाता है.
फॉइलएज- इसे काफी हद तक बेबीलाइट्स की तरह ही किया जाता है, लेकिन इसमें आपके बालों की लेंथ यानि नीचे डार्क और लगभर सभी बालों को कलर क्या जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -