Valentine Day Gift: पार्टनर के चेहरे पर लानी है स्माइल तो अपने हाथ से तैयार करें ये खूबसूरत तोहफे, जिंदगी भर के लिए यादगार बन जाएगा वैलेंटाइन डे
मोबाइल कवर: मोबाइल कवर बनाने का आइडिया थोड़ा मुश्किल लगता है, लेकिन इसे बनाना बहुत आसान है. आपकी थोड़ी आर्टिस्टिक अप्रोच है तो आप पर्ल और स्टोन से कवर को हार्ट शेप की डिजाइन से सजा सकते हैं. अपने पार्टनर की किसी फेवरेट फोटो को ट्रांसपेरेंट कवर पर लगा कर उसे रेजिन सॉल्यूशन से कवर कर सकते हैं. उसके आसपास भी पर्ल और स्टोन्स से सजा सकते हैं. इस तरह आप अपनी किसी खास मोमेंट को हमेशा के लिए मेमोरेबल बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रीटिंग कार्ड: समय कितना भी बदल जाए. ग्रीटिंग कार्ड का जमाना कभी पुराना नहीं होता. आप आर्टिस्ट बेहतरीन हो न हों लेकिन अपने जज्बातों को शब्दों में पिरोना खूब जानते होंगे. बस उन्हीं शब्दों से बने दिल को छू लेने वाले कोटशन्स के साथ एक ग्रीटिंग कार्ड तैयार करें और पार्टनर को गिफ्ट करें.
फोटो कोलाज: अपनी यादों के खजाने से कुछ खास फोटोज खंगालिए. बस ये ध्यान रखें कि फोटोज ऐसी होना चाहिए जिसमें आपके रिलेशन के कुछ खट्टे मीठे पलों की यादें हों. ऐसी फोटोज को किसी खूबसूरत कोलाज का रूप दीजिए. और, उसे अपने पार्टनर को गिफ्ट कीजिए.
हैंडमेड चॉकलेट: वैसे तो वैलेंटाइन के मौके पर चॉकलेट्स की भरमार होती है. लेकिन अपने हाथ से बनाई चॉकलेट की बात ही कुछ और होगी. आप अलग अलग शेप्स और फ्लेवर की चॉकलेट बना सकते हैं. और, उसे सजाने का स्टाइल भी पर्सनलाइज कर सकते हैं. जो आपके वैलेंटाइन को बहुत स्पेशल फील करवाएगा.
रेजिन शोपीस: इन दिनों रेजिन की मदद से बनने वाले शोपीज का चलन बढ़ा है. आप कोई पेन होल्डर या किसी भी अन्य तरीके का शोपीज तैयार कर सकते हैं. सांचे में रेजिन फिल करने से पहले कुछ छोटी छोटी यादगार चीजें उसमें डाल दें. शोपीज के साथ वो चीजें भी हमेशा के लिए आपकी आंखों के सामने रहेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -