एक्सप्लोरर
Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज पर मेहंदी नहीं आलता से सजाएं हाथ-पैर, देखते रह जाएंगे ये Beautiful Designs
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/e796d9518d8423dae363c4b6431599eb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरतालिका तीज 2021
1/8
![Hartalika Teej 2021: मेहंदी के साथ-साथ इस बार महिलाओं में आलता का क्रेज भी खूब देखने को मिल रहा. पारंपरिक तरीकों से लगाए जाने वाला आलता महिलाओं को अब भाता नहीं है. इसलिए बाजारों में आलता के कई नए डिजाइन्स देखने को मिल रहे हैं. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम )](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/41b9aa34ae7b3e0157bb3acb34ba36a36cb68.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Hartalika Teej 2021: मेहंदी के साथ-साथ इस बार महिलाओं में आलता का क्रेज भी खूब देखने को मिल रहा. पारंपरिक तरीकों से लगाए जाने वाला आलता महिलाओं को अब भाता नहीं है. इसलिए बाजारों में आलता के कई नए डिजाइन्स देखने को मिल रहे हैं. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम )
2/8
![इन दिनों सोशल मीडिया पर आलता के डिजाइन्स की बहार देखने को मिल रही हैं. जितना महिलाओं में मेहंदी का क्रेज देखने को मिलता है उतना ही अब आलता के लिए भी दीवानगी बढ़ती जा रही है. पैरों में लगा ये सिंपल और ब्यूटीफुल आलता आपके पैरों की सुंदरता को ओर बढ़ा देगा. आलता पर सफेद रंग से की गई मिनाकारी वाकई पैरों को और खूबसूरत बना रही है. साथ में सजी पैरों में पायल-बीछिए. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/998fb7610a7ae094398785a3253e58191e16d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दिनों सोशल मीडिया पर आलता के डिजाइन्स की बहार देखने को मिल रही हैं. जितना महिलाओं में मेहंदी का क्रेज देखने को मिलता है उतना ही अब आलता के लिए भी दीवानगी बढ़ती जा रही है. पैरों में लगा ये सिंपल और ब्यूटीफुल आलता आपके पैरों की सुंदरता को ओर बढ़ा देगा. आलता पर सफेद रंग से की गई मिनाकारी वाकई पैरों को और खूबसूरत बना रही है. साथ में सजी पैरों में पायल-बीछिए. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम)
3/8
![इन दिनों बाजारों में सिर्फ मेहंदी लगाने वाले ही नहीं, बल्कि कई जगह आलता के डिजाइन्स लगाने वाले भी मिलने लगे हैं. आलता से हाथों पर बनाए फुल और लाल रंग से फूलों को सजाना वाकई कमाल लग रहा है. हाथों पर लगा लाल रंग का आलता और चुड़ियों की छनछनाहट आपकी सुंदरता में चार-चांद लगा देगी. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/1b7650e954d68022ef327c2e5261c8a2776ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दिनों बाजारों में सिर्फ मेहंदी लगाने वाले ही नहीं, बल्कि कई जगह आलता के डिजाइन्स लगाने वाले भी मिलने लगे हैं. आलता से हाथों पर बनाए फुल और लाल रंग से फूलों को सजाना वाकई कमाल लग रहा है. हाथों पर लगा लाल रंग का आलता और चुड़ियों की छनछनाहट आपकी सुंदरता में चार-चांद लगा देगी. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम)
4/8
![आलता के साथ मेहंदी का कॉम्बिनेशन भी कमाल है. पैर की एडियों और उंगलियों को आलता से सजाकर बीच में मेहंदी का डिजाइन भी आजकल खूब चलन में है. इस पर मोटी-मोटी पायल आपके श्रृंगार को और बढ़ा देगी. हरतालिका तीज पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. ऐसे में आलता को शुभ भी माना जाता है, तो क्यों न इस तीज आप मेहंदी के साथ आलता लगाएं. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/295682b96384a01b6d7c2c909276d4a6b41af.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलता के साथ मेहंदी का कॉम्बिनेशन भी कमाल है. पैर की एडियों और उंगलियों को आलता से सजाकर बीच में मेहंदी का डिजाइन भी आजकल खूब चलन में है. इस पर मोटी-मोटी पायल आपके श्रृंगार को और बढ़ा देगी. हरतालिका तीज पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. ऐसे में आलता को शुभ भी माना जाता है, तो क्यों न इस तीज आप मेहंदी के साथ आलता लगाएं. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम)
5/8
![अगर आपके पास मेहंदी लगाकर उसे सुखाने के लिए 3-4 घंटे बैठने का टाइम नहीं है तो आप इस बार आलता ट्राई कर सकते हैं. जल्दी और सुंदर लगने वाला आलता आपको जहां दूसरी महिलाओं से अलग लुक देगा, वहीं आपका टाइम भी बच जाएगा. हथेली पर बने ये मेहंदी जैसे डिजाइन वाकई बहुत खूब लग रहा है. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/0f408c169660b712664e4e917c3ba85e387a0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आपके पास मेहंदी लगाकर उसे सुखाने के लिए 3-4 घंटे बैठने का टाइम नहीं है तो आप इस बार आलता ट्राई कर सकते हैं. जल्दी और सुंदर लगने वाला आलता आपको जहां दूसरी महिलाओं से अलग लुक देगा, वहीं आपका टाइम भी बच जाएगा. हथेली पर बने ये मेहंदी जैसे डिजाइन वाकई बहुत खूब लग रहा है. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम)
6/8
![वहीं, पीछे के हाथों पर ये सिंपल डिजाइन भी आपके श्रृंगार में चार-चांद लगा देगा. पहले की तरह भरे हुए हाथ या बीच में बनाया चांद का फैशन अब पुराना हो चुका है. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/955af1361d6cc67318752099d8792302f5fa1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं, पीछे के हाथों पर ये सिंपल डिजाइन भी आपके श्रृंगार में चार-चांद लगा देगा. पहले की तरह भरे हुए हाथ या बीच में बनाया चांद का फैशन अब पुराना हो चुका है. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम)
7/8
![पैरों पर लगा ये डिजाइन भी काफी खूबसूरत और सिंपल है. इसे तो आप घर पर ही लगा सकती हैं और अपने टाइम के हिसाब से इसके डिजाइन को कम या ज्यादा कर सकती हैं. इतना ही नहीं आप इसमें सफेद रंग से बिंदियां लगाकर भी इसे अलग लुक दे सकती हैं. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/bec02af9f270a6187614c71709f706520edba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पैरों पर लगा ये डिजाइन भी काफी खूबसूरत और सिंपल है. इसे तो आप घर पर ही लगा सकती हैं और अपने टाइम के हिसाब से इसके डिजाइन को कम या ज्यादा कर सकती हैं. इतना ही नहीं आप इसमें सफेद रंग से बिंदियां लगाकर भी इसे अलग लुक दे सकती हैं. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम)
8/8
![हिंदू धर्म में आलता को काफी शुभ माना गया है. इसलिए अक्सर महिलाएं पैरों और हाथों में आलता लगाएं दिख जाती है. आलता भी सोलह श्रृंगार में से एक है. इसलिए तीज के शुभ अवसर पर आप आलता से भी अपने हाथ-पैरों का श्रृंगार कर सकती हैं. ये पैर का सबसे सिंपल डिजाइन है. जिसे बनना काफी आसान है. अगर आपके पास समय नहीं है, तो आप ये डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/b2e1dbf8803d125c24009101c03b1e69a0d4b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिंदू धर्म में आलता को काफी शुभ माना गया है. इसलिए अक्सर महिलाएं पैरों और हाथों में आलता लगाएं दिख जाती है. आलता भी सोलह श्रृंगार में से एक है. इसलिए तीज के शुभ अवसर पर आप आलता से भी अपने हाथ-पैरों का श्रृंगार कर सकती हैं. ये पैर का सबसे सिंपल डिजाइन है. जिसे बनना काफी आसान है. अगर आपके पास समय नहीं है, तो आप ये डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं. (फोटो- फेसबुक-इंस्टाग्राम)
Published at : 21 Aug 2021 09:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)