एक्सप्लोरर
Fever: नॉर्मल बुखार से भी हो सकती है इंसान की मौत? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मौसम बदलते ही बुखार, सर्दी-जुकाम की परेशानी होने लगती है. इस दौरान जरा सी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है. अब सवाल यह उठता है कि क्या नॉर्मल बुखार में इंसान की मौत हो सकती है?
![मौसम बदलते ही बुखार, सर्दी-जुकाम की परेशानी होने लगती है. इस दौरान जरा सी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है. अब सवाल यह उठता है कि क्या नॉर्मल बुखार में इंसान की मौत हो सकती है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/adee26c97b9330d5bc4582274e2d50f11719573180059593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब किसी को हाई फीवर होता है उसे बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. जिसके कारण नाक, गला और त्वचा बुरी तरह प्रभावित होते हैं. यह कोरिनेबैक्टीरियम डिप्थीरिया के कारण होता है. यह एक तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन होता है.
1/5
![हाइपरपाइरेक्सिया, या 106°F या उससे अधिक का बुखार. एक इमरजेंसी है. यदि बुखार को कम नहीं किया जाता है. तो यह शरीर के ऑर्गन को डैमेज कर सकता है. इस स्थिति में मौत हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/d034f866e18870722e48180f658d455bddb74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाइपरपाइरेक्सिया, या 106°F या उससे अधिक का बुखार. एक इमरजेंसी है. यदि बुखार को कम नहीं किया जाता है. तो यह शरीर के ऑर्गन को डैमेज कर सकता है. इस स्थिति में मौत हो सकती है.
2/5
![वायरल फीवर एक गंभीर और संक्रामक बीमारी है जो काफी ज्यादा गंभीर है. यह फीवर ब्लड सर्कुलेशन के दीवारों को नुकसान पहुंचाती है. जिसमें से ब्लड लीक करने लगते हैं. जिसके कारण खून का थक्का जमने लगता है. इसका इलाज अगर वक्त रहते नहीं किया गया तो यह मौत का कारण बन सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/31d2dde3cf7385584b9e0492f804b89c1388d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वायरल फीवर एक गंभीर और संक्रामक बीमारी है जो काफी ज्यादा गंभीर है. यह फीवर ब्लड सर्कुलेशन के दीवारों को नुकसान पहुंचाती है. जिसमें से ब्लड लीक करने लगते हैं. जिसके कारण खून का थक्का जमने लगता है. इसका इलाज अगर वक्त रहते नहीं किया गया तो यह मौत का कारण बन सकती है.
3/5
![अगर शरीर का टेंपरेचर 103 F (39.4 C) या उससे ज़्यादा है. तो आप तुरंत इमरजेंसी में कॉल करें. क्योंकि यह कब गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/b42454352ec09a21e069b67c8d3c31013eb23.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर शरीर का टेंपरेचर 103 F (39.4 C) या उससे ज़्यादा है. तो आप तुरंत इमरजेंसी में कॉल करें. क्योंकि यह कब गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है.
4/5
![अगर फीवर तीन दिन से ज्यादा दिनों तक रह जाती है तो यह गंभीर पूर ले सकती है इसे वक्त रहते इसका इलाज करवाना बेहद जरूरी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/3778e2bf092dbd7c7efdf8bad3708ae9de18b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर फीवर तीन दिन से ज्यादा दिनों तक रह जाती है तो यह गंभीर पूर ले सकती है इसे वक्त रहते इसका इलाज करवाना बेहद जरूरी है.
5/5
![अगर फीवर के साथ खांसी काफी ज्यादा दिनों तर रह रही है तो यह आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है, आपको बिना समय गवाएं इसका इलाज करवाना चाहिए. क्योंकि यह कोई नॉर्मल फीवर नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/657816069a7634d968f57b6dcceb9ada2fef7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर फीवर के साथ खांसी काफी ज्यादा दिनों तर रह रही है तो यह आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है, आपको बिना समय गवाएं इसका इलाज करवाना चाहिए. क्योंकि यह कोई नॉर्मल फीवर नहीं है.
Published at : 28 Jun 2024 05:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)