एक्सप्लोरर
Aak Leaves For Diabetes: इस पत्ते को पैर के तलवों में लगाने से डायबिटीज पेशेंट का शुगर लेवल होगा कंट्रोल, जानें कैसे
Aak Benefits:आक के पत्तों में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण कई रोगों से बचाने में मदद करता है. इसका उपयोग कब्ज, दस्त, जोड़ों के दर्द, दांतों की समस्या के लिए किया जाता है.

डायबिटीज को कंट्रोल करेगा आक के पत्ते
1/7

वैसे तो आक के पत्तों या फूलों को आपने अभी तक शायद पूजा में इस्तेमाल किया हो पर क्या आपको पता है कि आज हम इस पत्ते से मिलने वाले एक चमत्कारी फायदे के बारे में बताने वाले हैं. जी हां, आज हम कई समय से आयुर्वेदिक इलाज के तौर पर इस्तेमाल होने वाले आक के पत्तों के बारे में आपको बताने वाले हैं. जिसका इस्तेमाल कई समय से अलग अलग रोगों को सही करने के लिए किया जाता है.
2/7

आक के पत्तों में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण कई रोगों से हमें बचाने में मदद करता है. इस पौधे का उपयोग कब्ज, दस्त, जोड़ों के दर्द, दांतों की समस्या और बॉडी में होने वाले ऐंठन के इलाज के लिए भी किया जाता है.
3/7

रिसर्च में यह बात आई सामने: आपको बतादें कि आक के पत्तों से डायबिटीज के रोग का भी इलाज किया जाता था. वहीं एक रिसर्च में यह बात सामने आई कि आक के पौधे का अर्क इंसुलिन प्रेरित प्रतिरोध को रोकने में मदद करता है.
4/7

अन्य पौधे: डायबिटीज के रोगी शुगर को कम करने के लिए भोजन में भिंडी, मेथी, जामुन, दालचीनी, लाल मिर्च, तुलसी, शिलाजीत और तेज पत्ते को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं.
5/7

अन्य रोगों में भी आक के पत्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल: आक के पौधे की जड़ को कुष्ठ, एक्जिमा, अल्सर, दस्त और खासीं में भी उपयोग किया जाता है. वहीं आक के पत्तों को किसी भी प्रकार के घाव को भरने के लिए भी उपयोग किया जाता है.
6/7

कैसे करें डायबिटीज में आक के पत्तों का इस्तेमाल: आक के पत्तों को उल्टा कर के पैरों के तलवों में लगाएं और फिर मौजा पहन लें. इसे रात भर रखने के बाद अगले दिन पैर को धोलें. इसे 1 सप्ताह तक लगातर करें.
7/7

सावधानी: गभर्वती महिला इसका इस्तेमाल ना करें साथ ही इसका दूध जहरीला होता है इसलिए आंखों के संपर्क में इसे ना आने दें.
Published at : 08 Sep 2022 11:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion