एक्सप्लोरर
Acro Yoga: तेजी से घटाना है वजन और पाना है सेलिब्रिटीज वाला फिगर तो ट्राई करें Acro Yoga, दिखेंगे कमाल के फायदे
आजकल एक्रो योगा काफी ट्रेंड में है. हर दिन योगाभ्यास से शरीर और दिमाग बेहतर बनता है. इससे शारीरिक क्षमता बढ़ती है और मानसिक विकास होता है. योगा की प्रैक्टिस के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
![आजकल एक्रो योगा काफी ट्रेंड में है. हर दिन योगाभ्यास से शरीर और दिमाग बेहतर बनता है. इससे शारीरिक क्षमता बढ़ती है और मानसिक विकास होता है. योगा की प्रैक्टिस के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/09/4590af6bbe1088851bf664beeb70cf5e1725892294357506_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आजकल एक्रो योगा काफी ट्रेंड में है. हर दिन योगाभ्यास से शरीर और दिमाग बेहतर बनता है. इससे शारीरिक क्षमता बढ़ती है और मानसिक विकास होता है. योगा की प्रैक्टिस के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
1/5
![एक्रो योगा एक तरह का फिजिकल एक्सरसाइज है, जो योग और कलाबाजी को एक साथ जोड़ता है. इसमें चीयरलीडिंग्स, डांस एक्रो और सर्कस आर्ट की झलक देखने को मिलती है. हालांकि, आप चाहें तो इसे अकेले भी कर सकते हैं. लेकिन ज्यादातर दो लोग या ग्रुप में इसकी प्रैक्टिस की जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/09/3977db11c4096786cdeb0120ee853e38d6eaa.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्रो योगा एक तरह का फिजिकल एक्सरसाइज है, जो योग और कलाबाजी को एक साथ जोड़ता है. इसमें चीयरलीडिंग्स, डांस एक्रो और सर्कस आर्ट की झलक देखने को मिलती है. हालांकि, आप चाहें तो इसे अकेले भी कर सकते हैं. लेकिन ज्यादातर दो लोग या ग्रुप में इसकी प्रैक्टिस की जाती है.
2/5
![एक्रो योग में पूर्ण एकाग्रता और ध्यान की जरूरत होती है. हर दिन दो से तीन मिनट तक इस पोज की प्रैक्टिस करने से एकाग्रता बढ़ता है और दिमाग तेजी से चलता है. मस्तिष्क के लिए यह फायदेमंद माना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/09/1c08d2ee42a11fdec49cf3f7cea5b527e322c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्रो योग में पूर्ण एकाग्रता और ध्यान की जरूरत होती है. हर दिन दो से तीन मिनट तक इस पोज की प्रैक्टिस करने से एकाग्रता बढ़ता है और दिमाग तेजी से चलता है. मस्तिष्क के लिए यह फायदेमंद माना जाता है.
3/5
![योग और कलाबाजी से शरीर में काफी खिंचाव होता है. इससे बॉडी फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ती है. इसमें शरीर के सभी जोड़ और मांसपेशियां भाग लेती हैं. इसलिए सभी के लिए बेहतर मानी जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/09/bab671965bbf2d83df79f9af6f1a75443fa63.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
योग और कलाबाजी से शरीर में काफी खिंचाव होता है. इससे बॉडी फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ती है. इसमें शरीर के सभी जोड़ और मांसपेशियां भाग लेती हैं. इसलिए सभी के लिए बेहतर मानी जाती है.
4/5
![किसी भी तरह का एक्सरसाइज डोपामाइन हार्मोन को रिलीज करता है, जो मानसिक सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. एक्रो योग की रोजाना प्रैक्टिस बॉडी को फ्लैक्सिबल बनाने के साथ मन को शांत रखने का काम करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/09/b5e554d8c0972e18d890202be36c3b2498032.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किसी भी तरह का एक्सरसाइज डोपामाइन हार्मोन को रिलीज करता है, जो मानसिक सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. एक्रो योग की रोजाना प्रैक्टिस बॉडी को फ्लैक्सिबल बनाने के साथ मन को शांत रखने का काम करता है.
5/5
![एक्रो योग एक डायनेमिक वर्कआउट है, जो शरीर की मांसपेशियों को जाकत देती ही. इसे करने से शरीर मजबूत बनता है और उसकी कार्यक्षमता में सुधार होता है. इससे किसी काम को करते हुए जल्दी थकान नहीं होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/09/1b50b2a352c055ce4f412c9a7ad787c9a7d85.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्रो योग एक डायनेमिक वर्कआउट है, जो शरीर की मांसपेशियों को जाकत देती ही. इसे करने से शरीर मजबूत बनता है और उसकी कार्यक्षमता में सुधार होता है. इससे किसी काम को करते हुए जल्दी थकान नहीं होती है.
Published at : 09 Sep 2024 08:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)