आपको कैंसर हो सकता है या नहीं, अब AI देगा जवाब- जानें कैसे करेगा काम
बोस्टन में मास जनरल ब्रिघम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन मेडिसिन प्रोग्राम के एमडी डैनियल बिटरमैन ने कहा हम अभी भी एआई के शुरुआती दौर में हैं. एआई चैटबॉट चिकित्सा संबंधी जानकारी को संश्लेषित कर सकते हैं. लेकिन वे अभी तक रोगियों से नैदानिक प्रश्नों के लिए लगातार विश्वसनीय प्रतिक्रियाएं. देने में सक्षम नहीं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउसने और उसके सहयोगियों ने चैटजीपीटी संस्करण 3.5 से कैंसर के विभिन्न रूपों के लिए बुनियादी इलाज करने में सक्षम पाए गए हैं. अगर किसी व्यक्ति के शरीर में कैंसर फर्स्ट स्टेज में है तो आसानी से इसके जरिए पता लगाया जा सकता है.
एक रिसर्च में दिखाया है कि कैसे AI ब्रेस्ट कैंसर को उसके डेवलप होने से करीब 5 साल पहले डिटेक्ट कर सकता है. आनंद महिंद्रा ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि अगर यह एक्युरेट साबित होता है तो हमारे लिए यह बहुत काम का साबित होगा.
यह फोटो बनाने से कई गुना ज्यादा यूजफुल हो जाएगी. आनंद महिंद्रा ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी राय दी है. उन्होंने अपने इस पोस्ट में साइंस न्यूज के पोस्ट को रिपोस्ट किया है.
अमेरिका बेस्ड Duke University के रिचर्चर ने एक New Ai मॉडल डेवलप किया है. यह एआई मॉडल कैंसर डेवलप होने से पांच साल पहले बता देगा.
ये रिसर्चर ने दावा किया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -