How To Eat Food: मोमो खाने से शख्स की हुई मौत के बाद, जानें खाना खाने का सही तरीका
हाल ही में मोमो श्वांसनली में फंस जाने से एक 50 साल के शख्स की मौत हो गई. इसके बाद एम्स ने अडवाइसरी जारी की है. डॉक्टर ने इसके बाद खाना खाने का तरीका और फंसने पर क्या करें ये बताया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ भी खाते वक्त हो सकता है ऐसा: हाल ही में मोमो खाने के बाद एक शख्स की मौत के बाद डॉक्टर्स ने बताया है कि यह सिर्फ मोमो खाने की घटना नहीं है बल्कि कोई भी चीज खाने से ऐसा हो सकता है. दरअसल खाना कभी-कभी फूड पाइप में जाने के बजाय श्वांसनली में चला जाता है. ऐसा नॉर्मल कंडीशन में भी हो जाता है. इसलिए निगले के बजाय चबाना बेहद जरूरी है.
हंसने या बात करने पर भी फंस सकता है खाना: वहीं एक और बात सामने आई है कि अगर छोटा सा भी कोई कण श्वांसनली में चला जाए तो कफ रिफलैक्स इसको तुरंत बाहर करता है. मोमो के बजाय यह पॉपकॉर्न, नट्स, कैंडी या च्यूइंगम खाते वक्त भी हो सकता है. खाना खाते वक्त अगर बात करें या हंसे तो भी खाना फंस सकता है.
अगर ऐसा हो जाए तो क्या करें: अगर आपके साथ भी ऐसी कोई घटना घट जाए तो आप सावधानी बरतें. जैसे कभी खाना फंस जाए और व्यक्ति जोर से खांस रहा है और नीला नहीं पड़ रहा है तो कुछ करने की जरूरत नहीं है. अगर शख्स आपकी बात का जवाब बोलकर दे ले रहा है इसका मतलब एयरवे में खाना आंशिक रूप से फंसा है.
इस वक्त उसे कुछ भी पीने को न दें क्योंकि हवा पहुंचने वाला स्पेस लिक्विड ले लेगा. हालांकि अगर कोई बोल नहीं पा रहा, सिर हिलाकर जवाब दे रहा है तो इमरजेंसी हेल्प की जरूरत है.
तुरंत एंबुलेंस को बुलाएं और शख्स के पीछे खड़े होकर दोनों पैर उसके पेट पर लाकर ऊपर की ओर झटका देने से फंसा हुआ खाना निकल सकता है. आपको यह प्रक्रिया नहीं आती तो बेहतर होगा सांस दें और चेस्ट कंप्रेशन देने लगें जब तक एंबुलेंस नहीं आती.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -