गर्मियों में स्किन की देखभाल के लिए लगाएं नारियल की मलाई...हफ्ते भर में लौट आएगा खोया हुआ निखार
नारियल की मलाई से त्वचा पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करने से फ्री रेडिकल्स खत्म होते हैं. डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है. आपकी त्वचा इससे निखरी हुई नजर आती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनारियल की मलाई से आप टैनिंग की समस्या को भी दूर कर सकते हैं. इसके लिए आप मलाई से आइस क्यूब तैयार करें. इसके लिए मलाई को अच्छे से पीस लें और इसमें दो बूंद एसेंशियल ऑयल मिलाएं.अब इस आइस क्यूब को फ्रीज करने के लिए रख दें.जब क्यूब बन जाए तो इससे चेहरे की मसाज करें.
नारियल की मलाई में anti-inflammatory गुण होते हैं जो स्किन पर होने वाली सूजन की समस्या से निजात दिला सकते हैं. इसके अलावा स्किन पर जमा तेल और गंदगी को हटाने में मदद करता है, जिससे कील मुंहासे की समस्या से आराम मिलता है.
सुबह-सुबह नारियल की मलाई से मसाज करने से पफीनेस की समस्या दूर होगी और चेहरा रिफ्रेश नजर आएगा. इस के लिए मलाई को पीस लें और फिर उससे चेहरे पर मसाज करें. मसाज करने के बाद 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
त्वचा पर नारियल की मलाई लगाने से ये नेचुरल ब्लीच के तौर पर काम करती है. यह स्किन टोन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाता है और डलनेस की समस्या से निजात दिलाता है.
नारियल की मलाई anti-aging होता है. इसे चेहरे पर फेस पैक की तरह इस्तेमाल करने से स्किन पर मौजूद झुर्रियां और फाइन लाइंस को कम करने में मदद मिलती है. ये त्वचा में कसाव लाता है जिससे आप यंग नजर आते हैं.
नारियल की मलाई से आप सनबर्न की समस्या में भी राहत पा सकते हैं. सनबर्न के कारण हो रही जलन और रैशेज पर नारियल की मलाई लगाने से आराम मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -